Assembly Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई घोषणा, 7 से 30 नवंबर के बीच होगा चुनाव
देश के पांच राज्यों विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा हो चुकी है। देश के पांच राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को होगा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
Assembly election: देश के पांच राज्यों विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणा हो चुकी है। देश के पांच राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव को होना है। छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव 7 नवंबर और 17 नवंबर को होगा। मिजोरम और मध्यप्रदेश में एक-एक चरण में 7 नवंबर को चुनाव को होगा तो वहीं तेलंगाना में एक चरण में 30 नंवबर को चुनाव होगा, राजस्थान में एक चरण में 23 नवंबर को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, 17 अक्टूबर से वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किसी को भी वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी बदलाव कराना है, करा सकता है. ये बीएलओ के जरिए या फिर सीधे वेबसाइट के जरिए करा सकते हैं. इन 5 राज्यों में 1.77 लाख पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. पोलिंग बूथ 2 किलोमीटर से दूर नहीं होगा।
बता दें कि भारतीय चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है। वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा।