UP Police Recruitment Exam 2024 : सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस भर्ती परीक्षा जल्द कराने की मांग,सीएम योगी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पेपर लीक के कारण निरस्त की गई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की परीक्षा करवाने के लिए पत्र लिखा है। सांसद का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बेरोजगारों का दर्द को समझेंगे।

UP Police Recruitment Exam 2024 : सांसद चंद्रशेखर ने पुलिस भर्ती परीक्षा जल्द कराने की मांग,सीएम योगी को लिखा पत्र

UP Police Recruitment Exam 2024 : उत्तर प्रदेश के नगीना से लोकसभा सीट से सांसद (Nagina Lok Sabha MP) चंद्रशेखर आजाद ने पेपर लीक के कारण निरस्त की गई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 की परीक्षा करवाने के लिए पत्र लिखा है। सांसद का कहना है कि मुझे उम्मीद है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बेरोजगारों का दर्द को समझेंगे।

6 महीने पूरे होने को हैं और सरकार सो रही है- चंद्रशेखर

सांसद चंद्रशेखर आजाद (MP Chandrashekhar Azad) ने सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) को लिखे पत्र में कहा कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को आपकी सरकार द्वारा सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Board) के रूप में प्रचारित किया गया था। लेकिन सभी सत्रों के पेपर लीक होने के कारण इस भर्ती परीक्षा को 24 फरवरी 2024 को निरस्त कर दिया गया था। उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, आपने कहा था कि 6 महीने में इस परीक्षा को करा लिया जाएगा। अब 6 महीने पूरे होने को हैं और सरकार सो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके गरीब परिवारों को इस भर्ती के पूरा होने का बेसब्री से इंतजार है। इनमें से 60 हजार अभ्यार्थी बेरोजगारी के दंश से आजाद हो जाएंगे।

ये भर्ती चुनावी फायदे के लिए लाई गई थी

उन्होंने पत्र में आगे लिखा, अगर इस परीक्षा को जल्द ही संपन्न नहीं कराया गया तो इससे ऐसा लगेगा कि चुनावी (Lok Sabha Election 2024) फायदे के लिए इस भर्ती को लाया गया था। 48 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिवारों के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के साथ धोखा होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेरोजगारों की पीड़ा व दर्द को समझेंगे और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया (UP Police Constable Exam date) को संपन्न कराएंगे।

पेपर लीक होने पर परीक्षा रद्द कर दी

बता दें, यूपी पुलिस सिपाही (UP Police Constable Recruitment 2024) पद पर कुल 60,244 रिक्तियों को भरने के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेशभर में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। फिर पेपर लीक और गड़बड़ियों की खबरों के बीच परीक्षा को सीएम योगी ने रद्द कर दिया था। 24 फरवरी को एक आदेश जारी कर उन्होंने कहा था कि अगले 6 महीनों में परीक्षा संपन्न करा दी जाएगी।