Hardoi News: हरदोई में दो गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग, 4 लोग घायल, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो गुटों के बीच मारपीट होने के दौरान फायरिंग होने का मामले सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है।

Hardoi News: हरदोई में दो गुटों में मारपीट के दौरान फायरिंग, 4 लोग घायल, एक की मौत

Hardoi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हरदोई (Hardoi) में दो गुटों के बीच मारपीट होने के दौरान फायरिंग होने का मामले सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि एक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मामले में दो महिलाओं की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center in Lucknow) में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया।

मारपीट के दौरान चली गोलियां

पूरा मामला पाली थाना क्षेत्र (Pali police station) के खेमपुर का बताया जा रहा है। जहां रहने वाले अमन और रिजवान के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा रहा था। जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात रिजवान अपने साथियों के साथ अमन के घर पहुंचा और अमन के  पूरे परिवार पर धावा बोल दिया। मारपीट के दौरान गोली चलने की बात भी सामने आ रही है।

घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी

जानकारी के मुताबिक, मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। इस मामले में अमन सहित पांच लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनकी गंभीर हालत के चलते अमन को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां अमन ने दम तोड़ दिया। वहीं यावती और पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है।


एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने मौके का लिया जायजा 

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी (Hardoi SP) केशव चंद्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि अमन और रिजवान के बीच पुराना वाद विवाद चल रहा था। इसके बाद देर रात रिजवान अमन के घर पहुंचा और जमकर मारपीट की। इस बीच गोलियां भी चलाई गई। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।