Pune Porsche Car Update: पुणे पोर्श कार मामलें में नाबालिग के बाबा गिरफ्तार, ड्राइवर को बनाया था बंधक
पोर्श एक्सीडेंट केस में शनिवार (25 मई) को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।उन पर फैमिली ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में नाबालिग का पिता विशाल अग्रवाल भी आरोपी है। पुलिस ने 21 मई को विशाल को गिरफ्तार किया था।
Pune Porsche Car Update:पोर्श एक्सीडेंट केस में शनिवार (25 मई) को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल (Dada Surendra Agarwal) को गिरफ्तार किया है।उन पर फैमिली ड्राइवर को बंधक बनाने का आरोप है। बता दें कि इस मामले में नाबालिग का पिता विशाल अग्रवाल भी आरोपी है। पुलिस ने 21 मई को विशाल को गिरफ्तार किया था।
बेटे को बचाने के लिए ड्राइवर को फंसाया
जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद आरोपी के दादा और पिता विशाल ने नाबालिग को बचाने के लिए अफने ड्राइवर को फंसाने की प्लानिंग की। उन्होंने ड्राइवर का फोन ले लिया और उसे 19 से 20 मई तक अपने बंगले में कैद रखा हालांकि बाद में ड्राइवर की पत्नी ने उसे उनकी कैद से मुक्त कराया था। बताया जा रहा है कि हादसे का इल्जाम लेने के लिए आरोपी के परिवार ने ड्राइवर को पैसे का लालच भी दिया था। उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि वे उसे जल्दी ही उसे जेल से निकाल लेंगे। वहीं अब ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के दादा और पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नाबालिग की जमानत रद्द
पुणे पोर्श कार मामलें में किशोर न्याय बोर्ड (jjb) ने बुधवार को नाबालिग की जमानत रद्द कर दी, गई है। उसे 14 दिनों के लिए किशोर पुनर्वास गृह में भेज दिया गया। जेजेबी का आदेश तीन दिन बाद आया, जब उसने नाबालिग लड़के - पुणे के एक प्रमुख रियाल्टार के बेटे को दुर्घटना के बमुश्किल 15 घंटे बाद जमानत दे दी थी और उसे एक निबंध लिखने, यातायात पुलिस में सेवा करने और इलाज के लिए चिकित्सा सहायता लेने के लिए कहा था।