CM Ayodhya Visit Cancel: कोहरे के चलते सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए लेंगे बैठक

प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को अयोध्या आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंचने वाले थे, हालांकि कोहरे के चलते योगी का दौरा रद्द हो गया है

CM Ayodhya Visit Cancel: कोहरे के चलते सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा रद्द, वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए लेंगे बैठक

CM Ayodhya Visit Cancel: प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर को अयोध्या आने से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आज अयोध्या पहुंचने वाले थे, हालांकि अब खबर आई है कि योगी का दौरा रद्द हो गया है। दरअसल खराब मौसम और कोहरे के चलते सीएम का ये दौरा रद्द किया गया है। इसके बाद अब सीएम योगी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंदिर निर्माण कार्यों की समीक्षा करेंगे। बता दें कि इससे पहले खबर थी कि आज सीएम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा करेंगे साथ ही 30 दिसंबर को पीएम के आने से पहले सभी तैयारियों का जायजा लेंगे।

ये भी पढ़ें-PM in Ayodhya: पीएम के अयोध्या दौरे से पहले एक्शन में योगी सरकार, डिप्टी CM केशव मौर्य ने लगाई झाड़ू, साफ की नाली

हनुमानगढ़ी के दर्शन से करते शुरुआत

जानकारी के अनुसार सीएम अयोध्या पहुंचने के बाद वह सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और भगवान हनुमान के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह रामलला के दर्शन करेंगे और फिर राम मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी रमेश दास ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि वह हनुमानजी के दर्शन के लिए मंदिर आएंगे। क्योंकि उन्होंने कहा कि कोई भी गणमान्य व्यक्ति शहर में आने के बाद सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाता है। मान्यता है कि अयोध्या में जाने से पहले हनुमागढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करना चाहिए।