UPS News: महाराष्ट्र में यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, यूपीएस लागू करने वाला बना पहला राज्य
महाराष्ट्र कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, यूनिफाइड पेंशन स्कीम इसी साल मार्च से प्रभावी होगी और सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
UPS News: महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करने का ऐलान कर दिया है। दो दिन पहले 24 अगस्त को ही केंद्र सरकार न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) में सुधार कर यूपीएस (UPS) लेकर आई थी। देश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम (Unified Pension Scheme) एक अप्रैल 2025 से लागू होगी। केंद्र सरकार (Central government) ने कहा था कि, चाहें तो राज्य सरकारें भी इसे अपना सकती हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने रविवार को इसकी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही महाराष्ट्र केंद्र की इस योजना को अपने राज्य में लागू करने वाला पहला राज्य बन गया है। महाराष्ट्र कैबिनेट के फैसले के मुताबिक, यूनिफाइड पेंशन स्कीम इसी साल मार्च से प्रभावी होगी और सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
नवंबर में समाप्त हो रहा महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) का कार्यकाल इसी साल नवंबर में समाप्त हो रहा है और अक्टूबर-नवंबर में ही यहां चुनाव होने की संभावना है। इस बीच राज्य में यूपीएस लागू करने के पीछे विधानसभा चुनाव समेत कई और कारण बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) (BJP-Shiv Sena (Shinde faction) की सरकार है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म हो रहा है। अक्टूबर-नवंबर 2024 में चुनाव होने की संभावना हैं। इस बार विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन चुनाव में सत्ताधारी दल को हटाने की पूरी कोशिश करेंगा।
मराठा आरक्षण पर शिंदे और फडणवीस के बीच अनबन
सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) के बीच अनबन की कई खबरें सामने आईं है। मराठा आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद पर देंवेंद्र ने कहा था कि, अगर सीएम एकनाथ शिंदे जी कहते हैं कि मैं आरक्षण में बाधा हूं तो मैं इस्तीफा दे दूंगा और राजनीति भी छोड़ दूंगा।
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी का खराब प्रदर्शन
लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में महाराष्ट्र की 48 सीटों में बीजेपी (BJP) को सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत मिली थी। गठबंधन की सहयोगी एनसीपी (अजित पवार गुट) ने एक सीट जीती, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) को 7 सीटों पर जीत मिली थी। इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 13 और शिवसेना (उद्धव गुट) ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं एनसीपी शरद चंद्र पवार ने 8 सीटों पर विजय हासिल की। सांगली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।