मिर्जापुर में सीएम योगी, किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, करेंगे 200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार 30 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे हैं। मिर्जापुर पहुंचकर सीएम योगी सबसे पहले विंध्याचल मंदिर गए, जहां उन्होनें मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजा की। इसके बाद सीएम योगी ने विंध्य कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया।

मिर्जापुर में सीएम योगी, किए मां विंध्यवासिनी के दर्शन, करेंगे 200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार 30 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पहुंचे हैं। मिर्जापुर पहुंचकर सीएम योगी सबसे पहले विंध्याचल मंदिर गए, जहां उन्होनें मां विंध्यवासिनी के दर्शन और पूजा की। इसके बाद सीएम योगी ने विंध्य कॉरिडोर का भी निरीक्षण किया। इसके बाद सीएम अमेठी जाएंगे जहां वह 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी भी वहां मौजूद रहेंगी। 

देंगे कई सौगात

मुख्यमंत्री मिर्जापुर में 306 लाख रुपये से निर्मित 17 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 419.30 लाख रुपये से निर्मित 172 विद्यालयों की चहारदीवारी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा नगर पालिका मिर्जापुर के टांडाफाल में बने कान्हा गोशाला, स्वास्थ्य विभाग के 5 करोड़ 97 लाख रुपये की लागत से बने 100 आरोग्य केंद्रों और पंचायती राज विभाग के 58 कार्यों का लोकार्पण और 253 कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

महिलाओं को करेंगे सम्मानित
विंध्याचल मंदिर से निकलने के बाद योगी सीधे लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटर कालेज पहुंचेंगे जहां वह उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को विंध्य शक्ति सम्मान से सम्मानित करेंगे। इसके बाद सीएम सीधे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे जहां वह मेवालाल इंटर कालेज में होने वाले BJP SC मोर्चा के सम्मलेन में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें-

 प्रयागराज में BJP SC मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी, समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने दी जानकारी

प्रयागराज में BJP SC मोर्चा के सम्मेलन में शामिल होंगे CM योगी

बच्चों को किया लाड़-दुलार

सीएम योगी आदित्यनाथ,  मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं से भी मिले और उनके बच्चों को गोद में लेकर उनके साथ लाड़-दुलार किया। सिर्फ यही नहीं उन्होनें बच्चों को चॉकलेट भी दी।

अमेठी में 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

अमेठी में सीएम 900 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 33 एकड़ की एसएलएमजी बाटलिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के मुताबिक यहां बनाए गए शीतल पेय और फ्रूट जूस को राज्य भर में भेजा जाएगा। बता दें कि इस फैक्ट्री ने 900 लोगों को रोजगार देने का भी काम किया है।