Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर ने मऊ में किया सरेंडर
बुधवार को तीन मामलों में फरार चल रहे मख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बुधवार को MP/MLA कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंसारी ने हेट स्पीच और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एसीजेएम MP / MLA कोर्ट श्वेता चौधरी की अदालत में सरेंडर किया।
Mukhtar Ansari: बुधवार को तीन मामलों में फरार चल रहे मख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बुधवार को MP/MLA कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बताया जा रहा है कि अंसारी ने हेट स्पीच और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में एसीजेएम MP / MLA कोर्ट श्वेता चौधरी की अदालत में सरेंडर किया। बता दें कि मुख्ता अंसारी और उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी पहले से जेल में बंद हैं।
यूपी चुनाव 2022 के दौरान मऊ से सुभासपा-सपा गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी ने एक भाषण के दौरान सरकारी अधिकारियों को धमकी दी थी। जनसभा को संबोधित करते हुए अब्बास ने धमकी देते हुए कहा था कि राज्य में सरकार बनने के बाद शुरुआती छह महीने में किसी भी सरकारी अधिकारी का तबादला नहीं किया जाएगा, क्योंकि पहले हिसाब किताब होगा । मऊ सदर विधायक अब्बास के साथ उसके भाई उमर को स्पीच केस में आरोपी बनाया गया है। उस समय यह मामला खूब गरमाया था। पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर अब्बास, उमर और अन्य को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया था।
ये भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को दोबारा से हुई 10 साल की सजा, पिछले 18 साल से जेल में है बंद
3 मार्च 2022 को विधानभा चुनाव के दौरान सदर विधानसभा सीट से से सुभासपा के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी ने नगर क्षेत्र के पहाड़पुर मैदान में जनसभा के दौरान कहा कि जनपद मऊ के प्रशासन को चुनाव के बाद रोककर हिसाब किताब करने व इसके बाद सबक सिखाने की धमकी मंच से दी गई थी। इस मामले में मऊ पुलिस ने 506, 171 एफ, 186, 189,153 ए, 120 बी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।