Israel Airstrike in Gaza : गाजा के स्कूल में इजराइल ने की एयरस्ट्राइक, 16 की मौत, 75 से ज्यादा घायल
इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) का था, जहां पर शरणार्थियों को रखा गया था।
Israel Airstrike in Gaza : इजराइली सेना ने शनिवार को गाजा (Israel Gaza War) में एक स्कूल पर एयरस्ट्राइक की। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई और 75 से ज्यादा घायल हो गए। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक ये स्कूल संयुक्त राष्ट्र (UN) का था, जहां पर शरणार्थियों को रखा गया था। इस हमले में स्कूल की इमारत पूरी तरह से बर्बाद हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक इजराइली सेना (Israeli Army Attack) ने पहले स्कूल को चारों ओर से घेरा और फिर उस पर हमला कर दिया। घायलों की संख्या कम से कम 75 बताई गई है।
स्थानीय लोगों (Israel Airstrike in Gaza) ने 2 बच्चों को बचाया
इजराइल के इस हमले से स्कूल की इमारत ढह गई, जिसमें रह रहे बच्चे दब गए है। स्थानीय लोग ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर अब तक दो बच्चों को बचा लिया है, जिसमें से एक बच्ची की हाथ में गंभीर चोट आई है। वहीं दूसरे बच्चे के चेहरा और सिर पर कई चोट के निशान हैं। UN की रेस्क्यू टीम के मुताबिक पिछले महीने भी इजराइली सेना ने एक स्कूल को निशाना बनाया था।
इजराइली सेना ने पहले स्कूल आतंकियो का सेफ जोन बताया
शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि वायुसेना ने "सेंट्रल गाजा में यूएनआरडब्ल्यूए के अल-जौनी स्कूल के क्षेत्र में स्थित इमारत में रह रहे कई आतंकवादियों" पर हमला किया। "यह स्थान आतंकवादियों के छिपने की जगह थी। इसका उपयोग आईडीएफ सैनिकों पर हमले के लिए किया जा रहा था।"
जंग में 38 हजार फिलिस्तीनियों की मौत
इजराइल-हमास जंग (Israel Hamas conflict) के बीच पिछले 9 महीने से जंग जारी है। अब तक इसमें 38 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुक हैं, इनमें करीब 14,500 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं गाजा के 80% लोग बेघर हो गए। यह जंग अब मिस्र बॉर्डर के करीब गाजा के राफा शहर पहुंच गई है। जंग की शुरुआत ही में जंग से बचते हुए लोगों ने उत्तरी गाजा छोड़कर राफा में शरण ली थी। अलजजीरा के मुताबिक इस इलाके में 10 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं। अब इजराइल की सेना यहां भी हमले की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें..