Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब का विरोध करने वाली दो महिलाओं संग क्रूरता, 74 कोड़े, दो साल की सजा

ईरान में हिजाब न पहनने पर एक महिला को 74 कोड़े मारे गए। जबकि दूसरी महिला को दो साल जेल की सजा सुनाई गई है।

Iran Hijab Controversy: ईरान में हिजाब का विरोध करने वाली दो महिलाओं संग क्रूरता, 74 कोड़े, दो साल की सजा

Iran Hijab Controversy: ईरान से एक रोंगटें खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। अनिवार्य हिजाब का विरोध करने वाली दो महिलाओं को सजा सुनाई गई है। सजा ऐसी कि जिसने देखा वो कांप उठा। हिजाब न पहनने पर एक महिला को एक नहीं, दो नहीं बल्कि 74 कोड़े मारे गए। जबकि दूसरी महिला को दो साल जेल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है और जो महिला हिजाब नहीं पहनती या उसका विरोध करती है उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है।  

हिजाब की आलोचक है रोया हेशमती

ईरान के एक कोर्ट ने जिन दो महिलाओं को हिजाब का विरोध करने की सजा सुनाई है उनमें से एक रोया हेशमती है तो वहीं दूसरी महिला है जेनब। बता दें कि रोया हेशमती हिजाब की सख्त आलोचक रही हैं। ईरानी अधिकारियों के मुताबिक तेहरान की एक अदालत ने रोया हेशमती को 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। वहीं रोया हेशमती ने खुद अपनी सजा के दुखद अनुभव मीडिया को बताया। 

हेशमती ने बताया कि सजा के दिन वह अपने वकील के साथ 74 कोड़े खाने के लिए प्रवर्तन इकाई में पहुंची। कोर्ट में दाखिल के बाद उन्होंने अपना हिजाब उतार दिया था...हेशमती को हिजाब उतारते देख वहां मौजूद अधिकारी भड़क गया। और रोया को एक बार फिर चेतावनी दी। 

रोया को मारे गए अनगितन कोड़े, जेनब को हुई जेल 

रोया ने बताया कि जब वो जल्लाद के पास पहुंची तो उसने कोट उतारने को कहा, फिर उसे बेरहमी से अनगिनत कोड़े मारे गए। वहीं हिजाब न पहनने के एक अन्य मामले में अहवाज प्रांत के बेहबहान की रहने वाली जेनब को दो साल की सजा दी गई है। जेनब ने सोशल मीडिया पर बिना हिजाब पहने अपनी तस्वीरों को शेयर किया था। जिसके लिए उसे दो साल जेल की सजा सुनाई गई।