Vijender Singh joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विजेंदर सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी कार्यालय में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Vijender Singh joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विजेंदर सिंह ने थामा बीजेपी का दामन

Vijender Singh joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़कर आज बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी कार्यालय में बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

विजेंदर सिंह ने कहा कि मेरी घरवापसी हो रही

विजेंदर ने सदस्यता लेने के बाद कहा कि मेरी घरवापसी हो रही है, काफी अच्छा लग रहा है। बीजेपी सरकार में देश विदेश में खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है, खिलाड़ी उसके लिए बहुत धन्यवाद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहूंता कि इस सरकार में रहकर खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा काम कर सकूं।  बता दें कि विजेंदर सिंह ने साल 2019 में राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वो बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से हार गए थे।

बॉलीवुड फिल्मों में भी कर चुके है काम

राजनीति और बॉक्सिंग में एक्टिव रहे विजेंदर सिंह फिल्मों में भी काम कर चुके है। उन्होंने फिल्म फुगली से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ कियारा अडवाणी भी लीड रोल में नजर आई थी। फिल्मों के अलावा वो एमटीवी के पॉपुलर शो रोडिज में बतौर जज भी नजर आ चुके है। वहीं हाल ही में वो सलमान खान स्टारर फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आये थे। इस फिल्म में वो एक विलेन के रुप में दिखाई दिये थे।