Samsung Mobile: सैमसंग के इन नए मोबाइल में गड़बड़ी, ऐसे करें दूर
इंडियन कंप्यूटर रिस्पॉन्स टीम की नोटिस जारी कर एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के सभी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में बताया।
Samsung Mobile: 13 दिसंबर को इंडियन कंप्यूटर रिस्पॉन्स टीम की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया। उस नोटिस में एक खास एंड्रॉइड वर्जन पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के सभी डिवाइस में सिक्योरिटी थ्रेट के बारे में बताया गया। ये भी बताया गया कि हैकर्स इन कमियों का फायदा उठाकर आपके पर्सनल डिटेल तक पहुंच सकते हैं। CERT-In ने आपके फोन को सिक्योरिटी खतरों से बचाने के उपाय भी बताए। साथ ही बताया की हैकर्स इन खामियों का फायदा उठाकर कैसे आपके सैमसंग फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं।
आज आपके मतलब की खबर में हम आपको बताएंगे कि हाल ही CERT-in यानी इंडियन कंप्यूटर रिस्पॉन्स टीम की तरफ से सैमसंग फोन्स को लेकर जारी किए गए एक नोटिस के बारे में। CERT-In ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एंड्रॉइड वर्जन सैमसंग के गैलेक्सी एस23 सीरीज, गैलेक्सी फ्लिप 5, गैलेक्सी फोल्ड 5 और एंड्रॉयड वर्जन 11, 12, 13 और 14 पर चलने वाले स्मार्टफोन में कई सुरक्षा खामियां हैं। जिसके चलते ये वर्जन हैकर्स के टारगेट पर आ गए हैं।
अब आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं-
दरअसल, ये प्रॉब्लम KnoxCustomManagerService में एक एक्सेस कंट्रोल बग की वजह से आई है, जो सैमसंग फोन में सिक्योरिटी की एक लेयर की तरह काम करता है। हैकर्स इन्ही खामियों का फायदा उठाकर आपके फोन के पिन तक पहुंच सकते हैं। वे सॉफ्टवेयर के मैसेजिंग कमांड पर आसानी से कंट्रोल पाकर आपके डिवाइस के जरिए ब्रॉडकास्ट मैसेज भी भेज सकते हैं। इससे डिवाइस का पूरा कंट्रोल हैकर के पास चला जाएगा। फिलहाल सैमसंग ने इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए गूगल के साथ मिलकर पैच अपडेट जारी करना शुरू कर दिया है। सैमसंग ने बताया कि यूजर को अपने डिवाइस को नए सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करना होगा। सैमसंग गैलेक्सी सीरीज़ के सभी यूजर्स दिसंबर 2023 में जारी अपडेट इन्स्टॉल कर सकते हैं।
डिवाइस का उपयोग करते समय बरते सावधानी
हालांकि, कंपनी ने इस नए पैच के साथ अपडेट किए गए डिवाइसों की लिस्ट जारी नहीं की है। कंपनी ने इसके साथ ये भी बताया कि ये जबतक यूजर्स प्रभावित डिवाइस का उपयोग करते समय विशेष सावधानी नहीं बरतेगें, तब तक ये अपडेट लागू नहीं होगी।