Dumper Accident : लखनऊ में झोपड़ी के ऊपर पलटा डंपर, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत
शुक्रवार देर रात लखनऊके बीबीडी यूनिवर्सिटी के सामने एक बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति- पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं। परिवार में अब सिर्फ 7 साल की बच्ची बची है।
Dumper Accident : शुक्रवार देर रात लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी (Lucknow BBD University) के सामने एक बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति- पत्नी और 2 बच्चे शामिल हैं। परिवार में अब सिर्फ 7 साल की बच्ची बची है। जब ये हादसा हुआ उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़ लिया गया है। पुलिस (Lucknow Police) ने सभी शवों को कब्जे मं लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाराबंकी का रहने वाला था परिवार
हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में शामिल महिला आठ महीने की प्रेग्नेंट थी। बतादें कि यह लोग बाराबंकी के जैतपुर के रहने वाले थे, और सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रहता थे। मजदूरी कर जीवन यापन करता था। मरने वालों में उमेश (35), नीलम देवी (32) और उनके 2 बच्चे गोलू (4) और सनी (13) हैं।
बच्ची की चीख सुनकर लोग आए बाहार
उमेश के भतीजे धरम सिंह ने बताया कि वो सो रहा था देर रात भतीजी वैष्णवी की चीख सुनकर बाहर आया तो देखा झोपड़ी पर मौरंग लदा डंपर पलटा था। सभी उसमें दबे हुए थे। मौके पर पंहुची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह मौरंग और डंपर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। धरम सिंह ने बताया कि डंपर पलटने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका गूंज गया।