Ayodhya News: अयोध्या में हार के बाद बीजेपी ने किये 5 बड़े बदलाव, अयोध्यावासियों को मिली बड़ी राहत
लोकसभा चुनाव में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा के बाद भी बीजेपी इस बार फैजाबाद सीट से हार गई। हालांकि सरकार और प्रशासन अब एक्शन में आ गया है। चुनाव के परिणाम आने के 20 दिनों बाद में प्रशासन ने 5 बड़े फैसले वापस ले लिए।
Ayodhya News: लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) में अयोध्या का रिजल्ट भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी निराशाजनक रहा।पिछली बार जिस लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राममंदिर को बड़ा मुद्दा बनाया था। वहीं इस लोकसभा चुनाव में राम मंदिर की प्राण - प्रतिष्ठा के बाद भी बीजेपी इस बार फैजाबाद सीट से हार गई। हालांकि सरकार और प्रशासन अब एक्शन में आ गया है। चुनाव के परिणाम आने के 20 दिनों बाद में प्रशासन ने 5 बड़े फैसले वापस ले लिए।
प्रशासन ने किये 5 बड़े बदलाव
- एयरो सिटी पर रोक
- फ्लाई ओवर का प्रस्ताव कैंसिल।
- अयोध्या जिले के वाहनों को अयोध्या धाम में मिलेगी एंट्री
- विस्थापित दुकानदारों को 30% छूट देकर, बिना ब्याज दुकानों का आवंटन
- 41 गांव नगर निगम में शामिल, मूलभूत सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी
चलिए अब आपको विस्तार से बताते हैं कि सरकार कौन से 5 बड़े बदलाव कर रही है-
एयरो सिटी पर रोक
सबसे पहले सरकार ने जिस नियम में बदवाल किया है वो है एयरो सिटी बनाने का, चुनाव में भाजपा की हार के बाद 20 जून को हुई अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया। बता दें कि एयरो सिटी बनाने की जिम्मेदारी अयोध्या विकास प्राधिकरण के पास थी। जिसमें आवासीय कॉलोनी के लिए 150 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना था लेकिन बीकापुर के 7-8 गांव के किसान इसका विरोध कर रहे थे।जिसके बाद अब इस प्रस्ताव को स्थगित कर दिया गया है।
महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि आबादी इलाके में एयर इंडिया बनाना उचित नही था। मैं विरोध कर रहा था। ये प्रोजेक्ट किसी बिना आबादी वाले इलाके में डेवलप करना चाहता था।
फ्लाई ओवर का प्रस्ताव कैंसिल
बता दें कि आवास विकास प्राधिकरण की ओर से 264.26 करोड़ रुपए से 6 किमी लंबा फ्लाई ओवर बनाया जाना था। जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। हाल ही में बोर्ड की बैठक में 3 नए अंडर पास बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही नई आवासीय योजना में पुराने मंदिरों को तोड़ने का जो निर्णय लिया गया था वो भी स्थगित कर दिया गया है। अब फ्लाई ओवर अंडर पास बनाया जायेगा जिसके मंदिर नही तोड़े जायेंगे।
जिन दुकानदारों को हटाया, उन्हें मिलेगा 30% छूट
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में आसपास में सौंदर्यीकरण के लिए कई दुकानदारों को हटाया गया था हालांकि 20 जून को विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में दुकानों की लागत में 30% की कटौती की गई। इसके साथ ही राम पथ और निर्माण में विस्थापित हुए 80 दुकानदारों को चाबी सौंपी गई। बता दें कि दुकानदारों को 20 साल की ब्याज मुक्त किस्त पर दुकानें आवंटित करने की भी घोषणा की गई। साथ ही जिन लोगों की अभी दुकानों का आवंटन नहीं हुआ है, उन लोगों से प्रशासन बार-बार संपर्क भी कर रहा है।
41 गांव को किया जायेगा डेवलप
साल 2020 में अयोध्या नगर निगम में 41 गांव शामिल हुए थे, हालांकि उन्हें डेवलप नहीं किया जा सका। बता दें कि 4 सालों में कुछ सड़कों को छोड़कर यहां कोई विकास नहीं हुआ। वहीं लोकसभा चुनाव हारने के बाद अब इन गांवों को नगरीय गांव बनाने की कार्यविधि तेज हो गई है। नगर निगम जल्द ही इन गांवों की GIS सर्वे कराने जा रही है। साथ ही जल्द ही घर-घर शुद्ध जल पहुंचाने की शुरुआत होगी।
शहर में गाड़ियों को भी हो सकेगी एंट्री
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के 6 महीने बाद अब अयोध्यावासियों को बड़ी राहत दी गई। नए नियम के बाद अब अयोध्या के वाहनों ( UP-42) को शहर में प्रवेश करने से नहीं रोका जाएगा। बता दें कि यह निर्णय नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रूप से लिया है। अब यहां के निवासियों को बैरियर पॉइंट पर अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को भी नगर में प्रवेश में कुछ सहूलियत मिली है। अब वो साकेत पेट्रोल पंप से पर्यटक लता मंगेशकर चौक और नया घाट पर वाहन ले जा सकेंगे।