Ballon d'Or Award: रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता बैलन डी'ओर अवॉर्ड, मेसी और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

वैश्विक फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हर साल दिये जाने वाले अवॉर्ड ‘बेलोन डी’ओर’ का आयोजन बीते 28 अक्टूबर को हुआ। पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस खेल के दो सबसे बड़े दिग्गजों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी इस अवार्ड के दावेदारों में शामिल नहीं थे। अर्जेटीना के मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो पिछले 16 साल में 13 बार इस खिताब के विजेता रहे हैं। लेकिन इस बार इन दोनों को नॉमीनेट भी नहीं किया गया।

Ballon d'Or Award: रोड्रिगो हर्नांडेज ने जीता बैलन डी'ओर अवॉर्ड, मेसी और रोनाल्डो को छोड़ा पीछे

Ballon d'Or Award: वैश्विक फुटबॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हर साल दिये जाने वाले अवॉर्ड ‘बेलोन डी’ओर’ (Award ‘Ballon D’Or’) का आयोजन बीते 28 अक्टूबर को हुआ। पिछले कई वर्षों में ऐसा पहली बार हुआ है जब इस खेल के दो सबसे बड़े दिग्गजों में शामिल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और लियोनेल मेसी (Lionel Messi) इस अवार्ड के दावेदारों में शामिल नहीं थे। अर्जेटीना के मेसी और पुर्तगाल के रोनाल्डो पिछले 16 साल में 13 बार इस खिताब के विजेता रहे हैं। लेकिन इस बार इन दोनों को नॉमीनेट भी नहीं किया गया। 2003 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब मेसी और रोनाल्डो नॉमीनेट नहीं हुए हैं। मेसी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने इस खिताब को लगातार दो साल जीता है। मेसी से पहले लगातार दो अवॉर्ड जीतने वाले पिछले खिलाड़ी मार्को वैन बास्टेन थे। नीदरलैंड के इस खिलाड़ी ने 1988 और 1989 में बेलोन डी’ओर को अपने नाम किया था। 

रोड्रिगो हर्नांडेज ने बैलन डी'ओर अवार्ड अपने नाम किया 

वहीं इस बार स्पेन और मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर रोड्रिगो हर्नांडेज (Manchester City midfielder Rodrigo Hernandez) ने फुटबॉल का सबसे बड़ा अवॉर्ड बैलन डी'ओर अपने नाम कर लिया है। फैंस उन्हें रोड्री के नाम से बुलाते हैं। खास बात ये है कि उन्होंने विनीसियस जूनियर (Vinicius Junior), दानी कार्वाजल (dani carvajal) और जूड बेलिंगहैम (Jude Bellingham) की रियल मैड्रिड (real madrid) तिकड़ी को हराकर ये बड़ा अवॉर्ड अपने नाम किया है। रोड्री ने पिछले कुछ समय से दमदार प्रदर्शन किया है। 2023-24 में रोड्री ने करियर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीता और स्पेन के साथ यूरो 2024 ट्रॉफी जीती। यूरो कप 2024 में वह स्पेन के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। पिछले साल रोड्री देश और क्लब के लिए बिना हारे कुल 74 मुकाबले खेले।

मेसी और रोनाल्डो का रहा है दबदबा

इस खिताब को लेकर मेसी और रोनाल्डो के दबदबे को इसी से समझा जा सकता है कि फ्रांस के महान जिनेदिन जिदान सिर्फ एक बार इसके विजेता बने रोनाल्डिन्हो, रिवाल्डो, लुइस फिगो और जॉर्ज बेस्ट के लिए भी यही बात लागू होती है। यूरोपीय खिलाड़ियों तक सीमित रहे बेलोन डी’ओर को पेले और डिएगो माराडोना (diego maradona) ने कभी नहीं जीता था। मेसी और रोनाल्डो का दबदबा ऐसा था कि इस सदी में पैदा होने वाले खिलाड़ी को नया विजेता बनने का मौका मिला। इस खिताब को 1990 के दशक में पैदा हुए किसी खिलाड़ी ने भी नहीं जीता है। 28 साल के रोड्री को बैलन डी'ओर मिलने के साथ ही स्पेन के 64 सालों का इंतजार भी खत्म हो गया। 1960 के बाद पहली बार किसी स्पेनिश खिलाड़ी ने यह अवॉर्ड जीता है। आखिरी बार लुईस सुआरेज (luis suarez) ने इस अवॉर्ड को जीता था। वह तब बार्सिलोना के लिए खेलते थे। रियल मैड्रिड के दिग्गज अल्फ्रेडो डि स्टेफानो (alfredo di stefano) ने 1957 और 1959 में दो बार यह पुरस्कार जीता था। 

क्या है बेलोन डी’ओर 

बेलोन डी’ओर अवार्ड फ्रांस की फुटबॉल पत्रिका द्वारा 1956 से दिया जाता है। ये एक वैश्विक स्तर पर जाना माना फुटबाल अवार्ड है। जिसकी अहमियत इस बात से समझी जाती है कि हर साल के अवार्ड के लिए पूरे साल भर इसपर काम किया जाता है और खिलाड़ियों समेत फुटबाल के फैन्स को इसका इंतज़ार रहता है। फीफा रैंकिंग में शीर्ष 100 देशों के पत्रकारों के मतदान से इसके विजेता का चयन होता है। इस अवार्ड को पाने का मतलब है कि आपसे बेहतर और कोई नहीं।