Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच थम सकती है जंग, मिस्र के राष्ट्रपति ने दिया युद्धविराम का ऑफर

इजराइल और हमास के बीच गाजा में पिछले एक साल से जंग जारी है। कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ये युद्ध अब थम सकता है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने इस जंग को रोकने के लिए प्रस्ताव दिया है।

Israel-Hamas war: इजराइल और हमास के बीच थम सकती है जंग, मिस्र के राष्ट्रपति ने दिया युद्धविराम का ऑफर

Israel-Hamas War: इजराइल (Israel) और हमास (Hamas) के बीच गाजा (Gaza) में पिछले एक साल से जंग जारी है। कहा जा रहा है कि दोनों देशों के बीच ये युद्ध अब थम सकता है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी (Egyptian President Abdel-Fattah el-Sisi) ने इस जंग को रोकने के लिए प्रस्ताव दिया है। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी ने कहा कि उनके देश ने इजराइल और हमास के बीच दो दिन के संघर्षविराम (ceasefire) का ऑफर दिया है। इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए चार लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।  

फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और मानवीय मदद पहुंचाना भी शामिल

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतेह अल सीसी (Egyptian President Abdel-Fattah el-Sisi) ने काहिरा में कहा कि इस प्रस्ताव में कुछ फलस्तीनी कैदियों की रिहाई और गाजा पट्टी में मानवीय मदद पहुंचाना भी शामिल है। अल-सिसी ने कहा कि इस प्रस्ताव का उद्देश्य मौजूदा हालात को बेहतर करने का रास्ता साफ करना है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार दो दिवसीय युद्धविराम लागू हो जाने के बाद इसे स्थायी बनाने के लिए बातचीत जारी रहेगी। 

मिस्र के राष्ट्रपति ने पहली बार युद्धविराम का दिया प्रस्ताव
 
यह पहली बार है जब मिस्र के राष्ट्रपति ने सार्वजनिक रूप से ऐसी योजना का प्रस्ताव दिया है। माना जा रहा है कि मिस्र के राष्ट्रपति की तरफ से रखा गया यह प्रस्ताव, पिछले एक साल से जारी जंग को पूर्ण युद्धविराम की तरफ ले जाएगा। हालांकि, मिस्र के राष्ट्रपति की ओर से रखे गए इस प्रस्ताव पर इजरायल या हमास (Israel or Hamas) की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

हमास और इजराइल की ओर से नहीं आई कोई प्रतिकिया 

आपको बता दें कि गाजा में जंग रोकने के लिए कतर (Qatar) और अमेरिका (America) के साथ मिस्र भी एक प्रमुख मध्यस्थ रहा है। सीजफायर के लिए काहिरा में कई दौर की बातचीत भी हुई।  

इजराइल में हुआ नेतन्याहू का विरोध

दूसरी तरफ, दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के पीड़ितों की याद में रविवार (27 अक्टूबर) को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के संबोधन को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने शर्म करो के नारे लगाए और जमकर हंगामा किया। जिससे नेतन्याहू को अपने भाषण के बीच में ही रुकना पड़ा। इस विशेष स्मृति कार्यक्रम का पूरे देश में लाइव टेलिकास्ट किया जा रहा था।

हमास के हमले के लिए नेतन्याहू जिम्मेदार

वहीं, कई इजराइलियों का मानना है कि नेतन्याहू की नाकामयाबी के परिणामस्वरूप ही हमास  सात 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला करने में सफल हो पाया था। इसके साथ ही ये लोग हमास के कब्जे से अब तक इजराइली बंधकों को नहीं छुड़ाने के लिए भी नेतन्याहू को जिम्मेदार मानते हैं।