WORLD CUP 2023: विराट कोहली से बाबर ने मांगी उनकी जर्सी, वसीम अकरम ने की आलोचना
विराट कोहली से जाकर मिलना और बाबर का उनसे जर्सी लेना पाकिस्तान के लोगों काफी अखरने लगा। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज वसीम अकरम खुश नज़र नही आए
भारत में चल रहे क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) में शनिवार हुए मुकाबले में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हरा दिया। पूरे मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान पर हावी रही। कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) की 86 रन की पारी की बदौलत टीम ने पाकिस्तान के दिए लक्ष्य 192 को 30 ओवर में पा लिया। भारत के पाकिस्तान को हराते ही विश्व कप (World Cup) के पॉइंट टेबल (Point Table) में नंबर एक पर काबिज हो गया है और वहीं पाकिस्तान नंबर चार पर पहुंच गया है। भारत का पाकिस्तान को विश्व कप में हराने का सिलसिला जारी है और ये अब 8-0 हो गया है।
बाबर आज़म का फैन मोमेंट
वहीं दूसरी तरफ मैच के बाद दूसरा ही नज़ारा देखने को मिला। पाकिस्तान टीम के कप्तान और विश्व के नंबर एक बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मैदान में बाते करते नजर आए। कुछ देर की बातचीत के बाद विराट कोहली ने अपनी जर्सी (Jersey) पर सिग्नेचर कर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को दे दी। बाबर आज़म के लिए एक गिफ्ट के तौर पर था। खुद बाबर आज़म भी विराट कोहली के प्रशंसक (Virat Kohli Fan) रहे हैं। मैदान से बाहर ये क्रिकेट के दिग्गजों के बीच आपसी सम्मान और सौहार्द का प्रदर्शन है। इसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी वायरल हुआ जिसे लोगों ने काफी सराहा।
सचिन से भी ली थी जर्सी
भारत पाकिस्तान के बीच के मैच के दौरान जितना गर्म माहौल रहता है फिल्ड से बाहर आने के बाद बिल्कुल लाइट मोमेंट में बदल जाता है। दरअसल भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच ये जर्सी के अदान प्रदान का सिलसिला विश्व कप में अकसर देखा जाता है। 2003 और 2011 के विश्व कप के मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की जर्सी सिग्नेचर करवा के ली थी। जिसे शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) जैसे खिलाड़ियों ने फ्रेम करवा के अपने घर में लगाया हुआ है।
वसीम अकरम हुए नाखुश
विराट कोहली से जाकर मिलने और उनसे बाबर का जर्सी लेना दरअसल पाकिस्तान के लोगों काफी अखरने लगा। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) खुश नज़र नही आए। अकरम ने विराट कोहली से मैदान पर टी-शर्ट मांगने के लिए बाबर की आलोचना की और कहा कि “अगर बाबर को कोहली से शर्ट मांगनी थी, तो यह ड्रेसिंग रूम में किया जाना चाहिए था।“
पाकिस्तान के टीवी शो ‘द पवेलियन’ (The Pavallion) में विशेषज्ञ पैनल में चर्चा के दौरान वसीम अकरम से एक फैंन ने सवाल किया कि, ''मैं देख सकता हूं कि बाबर को विराट कोहली से दो शर्ट मिल रही हैं। हर कोई इस क्लिप को बार-बार दिखा रहा है। लेकिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आपके प्रशंसक इतने आहत हुए हैं कि यह एक निजी मामला होना चाहिए, इसे खुले मैदान में नहीं किया जाना चाहिए।"
अपने फैंन की भावना से सहमत होते हुए, वसीम अकरम ने जवाब दिया कि "जब मैंने भी ये देखा तो मैंने बिल्कुल यही कहा था। आज ऐसा करने का दिन नहीं था। अगर आपके चाचा के बेटे ने आपसे कोहली की शर्ट लेने के लिए कहा है तो फिर इसे मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में करें।"