Shehla rashid on Pm modi: अलोचक से फैन बनी शेहला राशिद ने पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक-यू

Shehla rashid on Pm modi: पीएम मोदी के कट्टर अलोचक से अचानक उनकी फैन बनी शेहला रशीद ने अपने एक इंटरव्यू मे पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। योजनाओं को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे ज्यादा मुसलमानों को ही मिलता है।

Shehla rashid on Pm modi: अलोचक से फैन बनी शेहला राशिद ने पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक-यू

Shehla Rashid: भाजपा की कट्टर आलोचक रहीं  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की पूर्व छात्रा शेहला रशीद (Shehla rashid) ने एकाएक ह्रदय परिवर्तन हो गया है। शेहला ने पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ की है। एक इंटरव्यू मे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की खूब तारीफ की है। 

समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) को दिए एक इंटरव्यू में जब शेहला रशीद से पूछा गया कि हमेशा ये बात उठाई जाती है कि मुसलमानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा और वो कश्मीर में जिहाद में जा रहे हैं।

इसी का जवाब देते हुए शेहला ने कहा कि जिहाद की बात मैंने नहीं सुनी है, लेकिन सिस्टम से मुसलमानों का कोई बहिष्कार नहीं है। योजनाओं का लाभ न मिलने की बात भी एकदम गलत है। शेहला का ये बदला हुआ रूप कुछ लोगों को हजम नहीं हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया तो कुछ ने उनकी इस बात को सकारात्मक पहलू देते हुए इसका समर्थन किया। 


योजनाओं के लाभ को लेकर क्या बोलीं शेहला राशिद-

शेहला ने बताया कि केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके लाभार्थी 33 फीसदी मुसलमान ही हैं। तो इसीलिए ये कहना कि उन्हे योजना का लाभ नहीं मिल रहा गलत होगा। शेहला ने कहा कि अब बस ये है कि मुसलमानों को कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। 

मोदी सरकार की कशमीर नीति को सराहा-

शेहला ने इससे पहले पीएम मोदी और उनकी सरकार की कश्मीर नीति की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि पहले मैं खुद सरकार की आलोचक थी, लेकिन कश्मीर जाकर देखा तो पता लगा कि वहां सब कुछ बदल गया है। कश्मीर में अब व्यापक बदलाव हो रहे हैं, जिसके लिए मैं सबूतों के साथ किसी से भी बहस कर सकती हूं।