BHU: बस ड्राइवर ने छात्रा से की छेड़खानी, छठ पूजा से लौटते वक्त हुई वारदात

BHU में बस ड्राइवर के कॉमर्स की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां कॉमर्स की छात्रा बस ड्राइवर के साथ बाइक पर सामने घाट पर छठ पूजा देखने गई थी। लौटते वक्त बस ड्राइवर ने छात्रा के साथ छेड़खानी की।

BHU: बस ड्राइवर ने छात्रा से की छेड़खानी, छठ पूजा से लौटते वक्त हुई वारदात

BHU: IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप (Gang rape of student in IIT BHU) के बाद अब BHU में पढ़ने वाली कॉमर्स की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जहां कॉमर्स की छात्रा के साथ बस ड्राइवर ने छेड़खानी की है। छात्रा का आरोप है कि घाट से लौटते वक्त बस ड्राइवर ने उसको गलत तरीके से छुआ और परेशान किया। 

क्या है मामला

दरअसल BHU की छात्रा BHU के ही एक बस ड्राइवर के साथ बाइक से घाट पर छठ पूजा देखने गई थी। घाट से लौटते समय बस ड्राइवर ने छात्रा के साथ छेड़खानी की। 

बस ड्राईवर है आरोपित 

छात्रा ने आरोप लगाया है कि बस ड्राइवर ने उसे गलत तरीके से छुआ और परेशान किया। छात्रा ने कहा कि जैसे ही बाइक BHU कैंपस के अंदर पहुंची, ड्राइवर ने बाइक की स्पीड़ धीमी कर दी, इसी दौरान छात्रा बाइक से कूदकर भाग निकली। जिसके बाद बाद वो चीफ प्रॉक्टर के पास पहुंची और बस ड्राइवर की शिकायत की।

ये भी पढ़ें-  IIT BHU: आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में अभी भी गिरफ्त से दूर आरोपी

दबाव के बाद लिया एक्शन

मामले में साथी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन के बाद प्रॉक्टोरियल बोर्ड (BHU Proctorial Board) ने बस ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया और पीड़िता का बयान दर्ज कर एक जांच टीम भी गठित कर दी है। हालांकि, पुलिस (Varanasi Police) ने कहा है कि अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। आगे अगर कोई मामला आता है तो उसपर कार्यवाई की जाएगी।

IIT-BHU में छात्रा से गैंगरेप

बता दें कि बीते 1 नवंबर को आईआईटी-बीएचयू की बीटेक छात्रा के साथ बाइक सवार तीन युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था, और इसके बाद उसे निर्वस्त्र कर वीडियो भी बनाया था।

BHU प्रशासन ने दिया बयान

BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर एस. पी सिंह ने बताया कि छठ पूजा देखने के दौरान छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। वहीं छात्रा ने अपना नाम और डिटेल डिस्कलोज न करने की गुहार लगाई है। प्रो. सिंह ने आगे बताया कि दोनों लोग लंका में कहीं पर मिले थे। जिस दौरान ही यह घटना हुई है, वहां से लौटते वक्त छात्रा कैंपस में आई और इस बात की जानकारी दी।
 

सदमे में छात्रा

जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद से छात्रा काफी परेशान और डरी हुई है। वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड की महिला अधिकारी उसकी काउंसिलिंग कर रहीं हैं और मामले को पूरी तरीके से समझने की कोशिश कर रही है।