IIT BHU: आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में अभी भी गिरफ्त से दूर आरोपी
उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी में आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
IIT BHU: उत्तर प्रदेश पुलिस वाराणसी में आईआईटी-बीएचयू छेड़छाड़ मामले में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिसर में बुधवार रात तीन लोगों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद गुरुवार और शुक्रवार को छात्रों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने दावा किया कि बुधवार की घटना से दो दिन पहले इसी आरोपी ने एक अन्य छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी।
इससे पहले भी हुई छात्राओं से छेड़-छाड़
संस्थान के डीन ने पुष्टि की कि पिछली घटना के संबंध में प्रॉक्टर कार्यालय को एक शिकायत मिली है और कार्रवाई की जा रही है। आईआईटी-बीएचयू छात्र संसद के कई सदस्यों ने कहा, "पिछली घटना में कार्रवाई करने में देरी हुई थी"। दोनों घटनाएं परिसर में अपेक्षाकृत एकांत स्थान पर हुईं।
छेड़छाड़ के विरोध में छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
बुधवार को हुई घटना के संबंध में छात्र समुदाय ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। छात्रा ने कहा कि तीन अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती किस किया, उसके कपड़े उतार दिए और तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए। उसने यह भी कहा कि आरोपी द्वारा उसे जबरन ले जाने से पहले वह उस समय एक पुरुष मित्र के साथ थी। सोमवार के मामले में भी, महिला एक पुरुष मित्र के साथ थी, जिस पर कथित तौर पर हमला किया गया था। छात्र संसद के उपाध्यक्ष प्रणव किशोर ने आरोप लगाया, ''घटना से दो दिन पहले बुधवार की रात डेढ़ बजे उसी स्थान पर, घटना में चार लोग शामिल थे, जो दो गाड़ियों में आए थे।
उन्होंने एक छात्र को पीटा और एक छात्रा को पीछे से छुआ। महिला माता-पिता की खातिर मामले को बढ़ाना नहीं चाहती थी। जिस छात्र की पिटाई की गई थी, उसने छात्र संसद के सदस्यों के साथ मिलकर मंगलवार को प्रॉक्टर कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई।'' इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और इसके लिए कई टीमें तैनात की गई हैं।