T-20 World Cup 2024: भारत बना विश्वविजेता तो झुंझलाए पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी ने दे डाली गाली!

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने जीत लिया है। बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिय ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

T-20 World Cup 2024: भारत बना विश्वविजेता तो झुंझलाए पूर्व दक्षिणी अफ्रीकी खिलाड़ी ने दे डाली गाली!

T-20 World Cup 2024: ये जश्न है विश्वविजेता बनाने का, ये जश्न है 17 साल के इंतजार के खत्म होने का, ये जश्न है पूरे जहां को जीतने का,  ये जश्न है इतिहास बदलने का, ये जश्न है नया इतिहास लिखने का और ये जश्न है क्रिकेट की बादशाहत का। टीम इंडिया (Team India) ने दिल की धड़कन रोक देने वाले फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 रनों से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) का खिताब अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही भारत ने 17 सालों से चले आ रहे इंतजार को भी खत्म करते हुए दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमा लिया है। डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अपनी क्षमता का लोहा मनवाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत की दहलीज पर ही रोक दिया। भारत की इस एतिहासिक जीत से हर भारतीय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिम तक हर कहीं इस जीत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीं किंग कोहली (king kohli) ने एक बार फिर साबित किया कि वो सही मायने में इस खेल के राजा हैं। खेल के शिखर पर रहते हुए उन्होंने और हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के इस फॉर्मेट से जांबाजों की तरह विदाई ले ली।

फाइनल में कोहली की किंग पारी

बारबाडोस (barbados) में खेले गए खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीत कर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय ओपनर किंग कोहली (king kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले ही ओवर से साउथ अफ्रीका पर धावा बोल दिया। लेकिन दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर स्लॉग स्वीप करने गए रोहित शर्मा (South Africa) को क्लासेन ने लपक लिया। उसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत भी चलते बने। लेकिन दूसरी तरफ इस पूरे टूर्नामेंट फॉर्म की तलाश में भटकते रहे किंग कोहली तो कुछ विशेष ही ठान कर आए थे। जब कोहली-रोहित के साथ ओपनिंग करने आ रहे थे तो उनके दिमाग में जरूर उथल पुथल रही होगी। 

अक्षर पटेल और विराट कोहली की जोड़ी ने की शानदार वापसी 

बैटिंग शुरू करने से पहले बल्ला हाथ में लेकर पिच पर बैठे किंग कोहली, सिर झुकाए और खुद से बात कर समझाया कि वो ऐसे ही बड़े मंच के लिए बने है और उसके बाद तो जैसे ये स्टेज सजा ही किंग के लिए था। भारत ने 34 के स्कोर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को अक्षर पटेल (Akshar Patel) और विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने शानदार वापसी करवाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल (Akshar Patel) 47 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 59 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों के दम पर 76 रनों की पारी खेली। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रन का टारगेट दिया। 

हार के जबड़े से भारतीय गेंदबाजों ने छीनी जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने गजब का फाइट बैक दिखाया। फिर एक बार बूम बूम बुमराह में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए पारी के दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हेनरिक्स को क्लीन बोल्ड कर मैदान में नवॉइस मीटर को डेंजर मार्क तक बढ़ा दिया। उसके बाद अगले ही ओवर में कप्तान मार्कराम को आउट कर अर्शदीप सिंह ने भारतीय खेमे की उम्मीदों को परवान चढ़ा दिया। लेकिन उसके बाद अफ्रीका ने कमबैक किया। क्लासेन और डीकॉक ने साउथ अफ्रीका की उम्मीदों को जिंदा रखा। पारी का 15वां ओवर फेंकने आए अक्षर पटेल ने ओवर में 24 रन बटोरकर हेनरिक क्लासेन ने भारत को एक समय मैच में पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया था। 15 ओवर का खेल पूरा होने के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे, लेकिन इसके बाद बुमराह ने अपने अगले ओवर में सिर्फ चार रन दिए। मैच का 17वां ओवर फेंकने आए हार्दिक ने ओवर की पहली ही गेंद पर क्लासेन का विकेट हासिल किया और इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए।

हार्दिक पांड्या की गेंद पर किलर मिलर ने मारा छक्का 

मैच का 18वां ओवर फेंकने आए बुमराह ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में सिर्फ 2 रन दिए और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया। लेकिन मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा डेविड मिलर का विकेट। हार्दिक पांड्या की गेंद पर किलर मिलर ने लगभग छक्का मार ही दिया था। लेकिन सूर्य कुमार यादव में बिजली की रफ्तार दिखाते हुए बाउंड्री के बाहर से जो कैच लपका वो कैच नहीं पूरा मैच था, मैच ही नहीं वो विश्वकप को ट्रॉफी थी। आखिर में भारत ने साउथ अफ्रीका को 169 रनों पर रोक कर 7 रनों से जीत हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया। वहीं पहली बार किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली प्रोटियाज टीम का सपना रोहित शर्मा की टीम ने तोड़ा तो इसकी झुंझलाहट में पूर्व क्रिकेटर डेल स्टेन ने गाली देते हुए सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देकर दी है। पूर्व तेज गेंदबाज ने जिस शब्द को हार के बाद इस्तेमाल किया वो भारत में बहुत ही गंदा माना जाता है।