Asia Cup final 2024: फाइनल में फैंस चाह रहे थे भारत पाकिस्तान का मैच, लेकिन पहले ही डर गया पाक
Asia Cup final 2024:भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत (Indian women's team captain Harmanpreet) के नेतृत्व में एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट विपक्षी टीमों को डोमिनेट करते हुए अपना अभियान जारी रखा है।
Asia Cup final 2024:भारतीय महिला टीम कप्तान हरमनप्रीत (Indian women's team captain Harmanpreet) के नेतृत्व में एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट विपक्षी टीमों को डोमिनेट करते हुए अपना अभियान जारी रखा है। सेमीफाइनल में भी टीम इंडिया इसी अंदाज में बांग्लादेश को पटकनी देते हुए 9 वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है। दांबुला में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भरता ने पड़ोसी बांग्लादेश को चारो खाने चित करते हुए 10 विकेट से रौंद दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर महज 80 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के सामने बंगलदेशी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। किसी भी बल्लेबाज को खुल कर खेलने का मौका इंडियन टीम ने नही दिया। वही भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को बड़ी ही आसानी से 11 ओवर में बिना कोई विकेट गवाएं ही हासिल कर लिया।
भारतीय गेंदबाजों ने ध्वस्त की बांग्लादेश बैटिंग लाइनअप
पहले टॉस जीतकर बांग्लादेश ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जोकि भारतीय गेंदबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित कर दिया। बगला देश की शुरुआत ही खराब रही। ओपनर दिलारा अख्तर पहले ही ओवर में रेनुका सिंह का शिकार बन गईं। उसके बाद एक एक करके बांग्लादेशी बल्लेबाज तू चल माई आई की तर्ज पर पैवेलियन की तरफ लौटती चली गईं। एक समय बांग्लादेश को आधी टीम महज 33 रन पर पैवेलियन में बैठी थी। बांग्लादेश के एक छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे, तब कप्तान निगार सुल्ताना ने एक छोर संभाले रखा। इस विकेट के पतझड़ के बीच बांग्लादेशी फैंस ने अपने कप्तान से उम्मीदें बांध रखी थीं लेकिन निगार का किसी का साथ नहीं मिला। और टीम महज 81 रनों का टारगेट ही मजबूत बैटिंग वाली टीम इंडिया को देने में सफल हो सकी। बांग्लादेश की सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाईं जबकि तीन खिलाड़ी एक रन से आगे नहीं बढ़ पाईं। बांग्लादेश को इस हालत में पहुंचाने के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को श्रेय जाता है। लगातार तीन विकेट लेकर रेणुका सिंह ने न केवल बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया, बल्कि विरोधी खेमे में तहलका सा भी मचा दिया। रेणुका सिंह के बाद रही सही कसर राधा यादव ने पूरी कर दी। राधा ने भी 3 बांग्लादेशी बैटर्स को अपना शिकार बनाया।
स्मृति मंधाना की शानदार फिफ्टी
गेंदबाजों ने जो प्लेटफार्म सेट किया उसी से अंदाजा हो गया था कि जीत भारत की होगी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की दोनो ओपनरों ने रही सही कसर पूरी कर दी। स्मृति मंधाना और सेफली वर्मा ने बिना किसी परेशानी के इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा 26 रन तो स्मृति मंधाना 55 रन बनाकर नाबाद लौटीं। भारत न 11 ओवर में 83 रन बनाकर फाइनल का टिकट हासिल किया। अब इस जीत के बाद एक बार फिर फैंस उम्मीद कर रहे थे को फाइनल में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से मुकाबला हो। लेकिन पाकिस्तान की टीम खुद को इस काबिल भी नही साबित कर सकी। दूसरे सेमीफाइनल में मेजबान श्रीलंका ने उसको 3 विकेट से हराकर खिताब जीतने के उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। अब एशिया कप के फाइनल भारत का मुकाबला श्रीलंका से होगा।