Kathua terrorist attack: कठुआ आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख कहा, शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है राष्ट्र

सोमवार को जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले (terrorist attack in Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। बता दें कि यह वारदात तब हुई जब आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया।

Kathua terrorist attack: कठुआ आतंकी हमले पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख कहा, शहीदों के परिजनों के साथ खड़ा है राष्ट्र

Kathua terrorist attack: सोमवार को जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले (terrorist attack in Jammu and Kashmir) में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। बता दें कि यह वारदात तब हुई जब आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया। यह मुद्दा देशभर में गर्माया हुआ है। वहीं इस मामलें पर रक्षा मंत्री ने दुख व्यक्त किया है।

रक्षा मंत्री ने आतंकवादी हमले में जवानों की मृत्यु पर व्यक्त किया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने आतंकवादी हमले में जवानों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने इन वीर जवानों के परिवारों को भरोसा दिलाया कि पूरा राष्ट्र उनके साथ है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बदनोटा, कठुआ (जम्मू-कश्मीर) में एक आतंकवादी हमले (kathua terrorist attack)में हमारे पांच बहादुर भारतीय सैनिकों की मौत से मुझे गहरा दुख हुआ है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, इस कठिन समय में राष्ट्र उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

हमले में 5 जवान शहीद और 5 जख्मी हुए

रक्षा मंत्री (Defense Minister Rajnath Singh)ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद विरोधी मिशन पर कहा कि आतंकवाद विरोधी अभियान चल रहे हैं और हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार को आतंकियों ने भारतीय सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। इस आतंकी हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और पांच अन्य जवान जख्मी भी हुए हैं। घायल सैनिकों को सेना के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आतंकियों ने यहां सेना के वाहन पर ग्रेनेड से हमला करने के साथ ही गोलीबारी भी की थी। सेना के वाहन पर हुए इस हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। फिलहाल सेना ने इलाके को घेर लिया है। यहां आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। गौरतलब है कि बीते दो महीनें में सेना के वाहन पर यह दूसरा आतंकवादी हमला है। सैन्य अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंके और इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। जिस वक्त यह हमला हुआ उसे समय सेना के जवान अपनी रूटीन पेट्रोलिंग पर थे।