ED Summon Farooq Abdullah: ED ने फारूक अब्दुल्ला को समन भेज आज पूछताछ के लिए बुलाया, JKCA फंड में हेरफेर का है मामला

फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक JKCA के अध्यक्ष थे। 2004 और 2009 के बीच JKCA के अधिकारियों सहित कई लोगों ने क्रिकेट एसोसिएशन के फंड को अपने पर्सनल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था।

ED Summon Farooq Abdullah: ED ने फारूक अब्दुल्ला को समन भेज आज पूछताछ के लिए बुलाया, JKCA फंड में हेरफेर का है मामला

ED Summon Farooq Abdullah: प्रवर्तन निदेशालय ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को समन भेजा है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुडे मामले में भेजे इस समन के तहत फारुक को आज गुरुवार 11 जनवरी को श्रीनगर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। 

क्रिकेट एसोसिएशन के फंड में अनियमितता

ED ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) के फंड में अनियमितताओं को लेकर ईडी पर यह कार्रवाई की है। बता दें कि इस मामले में ED और CBI दोनों जांच कर रही है। ED ने पहली बार इस मामले में साल 2022 में चार्जशीट दायर की थी जिसके बाद फारूक से इस मामले में पूछताछ भी की जा चुकी है।

एसोसिएशन के फंड को पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर

जांज एजेंसी के मुताबिक, 86 साल के फारूक अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक JKCA के अध्यक्ष थे। 2004 और 2009 के बीच JKCA के अधिकारियों सहित कई लोगों ने क्रिकेट एसोसिएशन के फंड को अपने पर्सनल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया था।

अध्यक्ष पद का किया दुरुपयोग

दरअसल ED ने एसोसिएशन के अधिकारियों के खिलाफ CBI की ओर से साल 2018 में दायर चार्जशीट के आधार पर जांच शुरू की थी। जिसमें फारूक पर आरोप लगा था कि उन्होंने एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए JKCA में नियुक्तियां कीं, ताकि BCCI के स्पॉन्सर्ड फंड में हेरफेर किया जा सके।