Rishi Sunak On Hindu: सनातन धर्म विवाद के बीच ब्रिटेन के पीएम सुनक का हिंदुत्व प्रेम

Rishi Sunak On Hindu: जहां एक तरफ देश में हिंदुत्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने हिंदू धर्म को लेकर जो आस्था दिखाई है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

Rishi Sunak On Hindu: सनातन धर्म विवाद के बीच ब्रिटेन के पीएम सुनक का हिंदुत्व प्रेम

Rishi Sunak On Hindu: जहां एक तरफ देश में हिंदुत्व को लेकर बहस छिड़ी हुई है वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (UK PM Rishi Sunak) ने हिंदू धर्म (what is hinduism) को लेकर जो आस्था दिखाई है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। जी20 समिट (g20 summit) के लिए भारत आए सुनक से जब हिंदू धर्म पर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने काफी उत्साहित होकर कहा कि I am a Proud Hindu. आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल (Rishi Sunak Indian origin) की पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं। ऋषि सुनक का जन्म एक अफ्रीकन पंजाबी हिंदू परिवार (African Punjabi Hindu family) में इंग्लैंड के साउथैम्प्टन नामक शहर में हुआ था। इनके माता पिता भारतीय मूल के थे, जो पूर्व अफ्रीका में रहते थे। 90 के दशक में इनके माता-पिता पूर्व अफ्रीका से इंग्लैंड आए थे।

सुनक ने हिंदू होने पर क्या बोला

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (British PM Sunak Rishi) हमेशा से धर्म से अपने लगाव के बारे में खुल कर बात करते आएं हैं। जी 20 समिट में हिस्सा लेने आए सुनक ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है। मेरी परवरिश इसी तरह से हुई है। उम्मीद है कि मैं अपनी इस भारत यात्रा में मंदिर भी जा पाऊंगा। उन्होंने कहा, "हाल ही में मैंने और मेरे बहन-भाईयों ने रक्षाबंधन मनाया। अभी भी मेरे पास सारी राखियां मौजूद हैं। हालांकि, इस बार वक्त की कमी की वजह से मैं अच्छी तरह से जन्माष्टमी नहीं मना पाया, लेकिन मैं मंदिर जाकर इसकी भरपाई जरूर कर सकता हूं।

ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा

ऋषि सुनक का हिंदुत्व से लगाव इस बात से भी नजर आता है कि भारत प्रवास के दूसरे दिन जी 20 समिट से समय निकाल कर रविवार की सुबह पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) पहुंचे जहां उन्होंने स्वामीनारायण (Swaminarayan Temple) के मुख्य मंदिर में जाकर पूजा की । ऋषि और उनकी पत्नी 45 मिनट तक मंदिर में रहे। उन्होंने मुख्य मंदिर के पीछे स्थित एक और मंदिर में जलाभिषेक किया।

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लगाया था ‘जय सिया राम’ का नारा 

हाल ही में ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में आयोजित मोरारी बापू के राम कथा में शामिल हुए थे।  इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस कथा में प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू होने के नाते आए हैं। कथा के दौरान उन्होंने ‘जय सिया राम’ का नारा लगाया था। ऋषि सुनक ने कहा था , ‘मेरे लिए आस्था बहुत ही पर्सनल चीज है। जीवन के हर मोड़ पर यह मुझे रास्ता दिखाता है।"

ये भी पढ़ें-

ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक ने पत्नी के साथ अक्षरधाम मंदिर में की पूजा

सुनक की टेबल पर रखी है गणेश की मूर्ति

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Prime Minister of the United Kingdom) सुनक ने मोरारी बापू के कार्यक्रम में कहा था कि जिस तरह मोरारी बापू के आसन के पीछे हनुमान जी की मूर्ति लगी हुई है, उसी तरह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मेरे ऑफिस की टेबल पर गणेश जी की मूर्ति रखी रहती है। भगवान गमेश की मूर्ति मुझे लगातार किसी काम करने से पहले सुनने और उस पर विचार करने की निरंतर याद दिलाती है।
एक कार्यक्रम के दौरान सुनक ने कहा था कि जब वो ब्रिटिश चांसलर (2020) थे तब उन्होंने आधिकारिक आवास डाउनिंग स्ट्रीट पर दिवाली के दिन पहली बार दिया जलाया था। ब्रिटिश पीएम ने कहा कि वो हर त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। उन्होंने कहा कि वो सभी त्योहारों को पारंपरिक ठंग से परिवार के साथ मिलकर मनाते है।