World Cup 2023: लखनऊ में फर्जी वेबसाइट बनाकर बेचे गए इंडिया-इंग्लैंड मैच का टिकट, क्रिकेट प्रेमियों के साथ ठगी
World Cup 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले इंडिया-इंग्लैंड (India Vs England) मैच को लेकर दर्शक खासे उत्साहित हैं, और महीनों से टिकट खरीदने के इंतजार में हैं। हालांकि यह उत्साह तब काफूर हो गया जब जालसाजों ने नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को फर्जी टिकट बेचना शुरु कर दिया।
फर्जी वेबसाइट बनाकर बेच रहे थे टिकट
लखनऊ (Lucknow) में फर्जी वेबसाइट बनाकर वर्ल्ड कप मैच की टिकट बेचने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल 29 अक्टूबर को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय इकाना स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में इंडिया और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है, जिसको लेकर क्रिकेट प्रेमी बहुत उत्साहित हैं। जालसाजों ने इस उत्साह का फायदा उठाते हुए आईसीसी की एक फर्जी वेबसाइट बनाई और उसके माध्यम से लोगों को इस मैच का फर्जी टिकट बेचना शुरु कर दिया।
ऐसे सामने आया मामला
मामला तब सामने आया जब, वेबसाइट से टिकट खरीदने के बाद कुछ लोग टिकट की जानकारी लेने लखनऊ पहुंचे, जहां उनके टिकट के कोड की स्कैनिंग को गलत बताया गया।
साइबर क्राइम करेगा जांच
सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र अग्रवाल के निर्देश पर साइबर क्राइम सेल (Cyber Crime Cell) को जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही आइसीसी (International Cricket Council) और बीसीसीआई (Board of Control for Cricket India) को भी मेल भेजकर मामले की जानकारी दी जा चुकी है। जिसके बाद उनकी तरफ से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
असली वेबसाइट पर 25 मिनट में बिक गए टिकट
बीसीसीआई की असली वेबसाइट पर टिकट की बिक्री सोमवार रात 8 बजे शुरू हुए थे और मात्र 25 मिनट में ही सभी टिकट बुक हो गए, जिसके बाद वेबसाइट पर सोल्ड आउट लिख कर आने लगा। सूत्रों का कहना है कि इकाना स्टेडियम में 5000 लोगों के बैठने की सुविधा है। और मैच के 8000 टिकट ही ऑनलाइन बेचे गए।