Anupam Kher: थप्पड़ कांड पर कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर, कहा- कांस्टेबल के खिलाफ हो कार्रवाई

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के मामले पर हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है। अनुपम खेर ने इस घटना की निंदा की है और आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Anupam Kher: थप्पड़ कांड पर कंगना के सपोर्ट में आए अनुपम खेर, कहा- कांस्टेबल के खिलाफ हो कार्रवाई

Anupam Kher: चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को थप्पड़ मारे जाने के मामले पर हर कोई अपना रिएक्शन दे रहा है। अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस घटना की निंदा की है और आरोपी कांस्टेबल कुलविंदर कौर (Constable Kulwinder Kaur) के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। 

दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में हिमाचल की मंडी सीट से जीतने के बाद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) चंडीगढ़ (Chandigarh) से दिल्ली (Delhi) आ रही थीं। फ्लाइट पर चढ़ने से पहले वहां तैनात सीआईएसएफ महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। मुंबई में आयोजित स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स 2024 (Star of India Awards 2024) के मौके पर जब अनुभवी एक्टर अनुपम खेर (Experienced actor Anupam Kher) से इस मामले को लेकर सवाल किया गया, तो वह कंगना के सपोर्ट में उतर आए। उन्होंने कहा कि एक महिला के साथ दूसरी महिला ने अपनी पोजिशन का फायदा उठाकर जो फिजिकल वायलेंस किया है, वो बिल्कुल गलत है। इसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

इस तरह की हिंसा अन्यायपूर्ण है- खेर

खेर ने कहा कि गुस्सा जाहिर करना समझ में आता है, लेकिन इस तरह की हरकतें करना निंदनीय है और अस्वीकार्य है। उन्होंने आगे कहा कि सांसद या एक्ट्रेस... कंगना का चाहे जो भी स्टेटस हो, वह सबसे पहले एक महिला हैं। महिला या किसी और के प्रति इस तरह की हिंसा अन्यायपूर्ण है।

कांस्टेबल ने रणनीति के तहत मेरे आने का इंतजार किया

मामले में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। इस पर कुलविंदर का कहना है कि वह कंगना के किसान आंदोलन पर दिए पुराने बयान से नाराज थीं। इस थप्पड़ कांड के अगले दिन कंगना ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया और लिखा कि यह मैं समझ गई कि उसने रणनीति के तहत मेरे आने का इंतजार किया और फिर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे मेरे चेहरे पर मारा।

किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं- कंगना 

कंगना ने आगे लिखा- जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने नजरें फेर लीं और उस पर फोकस फोन कैमरों की ओर बोलना शुरू कर दिया। किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं और अब किसी को भी इससे कोई सरोकार नहीं है। शायद यह उसका खालीस्तान में शामिल होने का तरीका था।