Pran Pratishtha of Ramlala: स्वामी रामभद्राचार्य के जन्म पर आयोजित 'अमृत महोत्सव' में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाघाटन की तैयारियां तेजी से चल रही है।वहीं राम मंदिक के साथ ही पद्मश्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जन्म का अमृत महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है।

Pran Pratishtha of Ramlala: स्वामी रामभद्राचार्य के जन्म पर आयोजित 'अमृत महोत्सव' में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू

Pran Pratishtha of Ramlala: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाघाटन (Inauguration of the temple) की तैयारियां तेजी से चल रही है।वहीं राम मंदिक के साथ ही पद्मश्री जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Padmashri Jagadguru Rambhadracharya) के जन्म का अमृत महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य के शिष्यों की ओर से यह अमृत महोत्सव 14 से 22 जनवरी तक अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। 

राष्ट्रपति करेंगी शुभारंभ

9 दिनों तक आयोजित होने वाले इस अमृत महोत्सव समारोह का शुभारंभ राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की उपस्थिति में होगा। जबकि इसका समापन 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। 
पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत इस कार्यक्रम में अलग-अलग दिनों में शामिल होने वाले खास मेहमानों को औपचारिक तौर पर न्योता भेजा जा चुका है। वहीं इस आयोजन में यूपी, बिहार समेत 8 राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपालों के शामिल होने की उम्मीद है।

स्वामी रामभद्राचार्य की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन

अमृत महोत्सव कार्यक्रम के लिए 10 अक्टूबर को जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य की मौजूदगी में स्वामी रामभद्राचार्य के उत्तराधिकारी आचार्य राम चन्द्र दास और यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भूमिपूजन किया था। बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल सहित अयोध्या के सभी प्रमुख संत-महंत शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि अब इस महोत्सव में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने के अनुमान है जिसके लिए भोजन,आवास आदि की उचित व्यवस्था की गई। 

बीते दिनों आचार्य राम चन्द्र दास ने भूमि पूजन के दिन कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के लोकार्पण के साथ ही पद्म विभूषण जगद्गुरु रामभद्राचार्य के जन्म का अमृत महोत्सव भी आयोजित होगा। साथ ही नौ दिनों तक आयोजित होने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के आठ राज्यों के राज्यपाल और सीएम भी शामिल होंगे।

आगे उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का लोकार्पण और प्राण प्रतिष्ठा है। इस दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को आनंद की दोहरी अनुभूति होगी। उन्हें यहां आने पर गुरु और गोविंद दोनों का आशीर्वाद एक ही जगह पर मिल सकेगा।