Pakistan Independence Day: आखिर क्यों पाकिस्तान एक दिन पहले अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?

भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) दोनो ही देशों को एक ही दिन और एक ही साल में आजादी मिली थी। भारत का स्‍वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्‍त के दिन देश भर में हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया जाता है। लेकिन जब दोनों ही देश एक दिन आजाद हुए थे तो दोनों अलग अलग दिन स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते है आइये जानते हैं।

Pakistan Independence Day: आखिर क्यों पाकिस्तान एक दिन पहले अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है?

Pakistan Independence Day:भारत और पाकिस्तान(India and Pakistan) दोनो ही देशों को एक ही दिन और एक ही साल में आजादी मिली थी। भारत का स्‍वतंत्रता दिवस हर साल 15 अगस्‍त के दिन देश भर में हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया जाता है। वहीं हर एक भारतीय के लिए ये  दिन एक नई शुरूआत की याद लेकर आता है। 15 अगस्‍त 1947 वह भाग्‍यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्‍वतंत्र(independent from British colonialism) घोषित किया गया और नियंत्रण की डोर देश के नेताओं को सौंप दी गई। वहीं जब पाकिस्तान में बंटवारा हुआ था तो पहले दो स्वतंत्रता दिवस पाकिस्तान के लोगों ने 15 अगस्त को ही मनाए थे, लेकिन बाद में इसे 14 अगस्त को ही मनाया जाने लगा। दरअसल, पाकिस्तान के कायद-ए-आजम मोहम्मद अली जिन्ना(Quaid-e-Azam Mohammad Ali Jinnah) ने देश के नाम पहला संबोधन 15 अगस्त को किया था। उन्होंने तब आवाम को संदेश देते हुए कहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्रता और संप्रभु राष्ट्र पाकिस्तान का जन्मदिन है। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान मे एक दिन पहले यानि 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने लगा? आज आपको इसी के पीछे की वजह बताने जा रहे हैं। 

14 अगस्त को लेकर क्या है वजह 

इस साल 2024 में भारत और पाकिस्तान दोनो देश 78वां स्वतंत्रता दिवस(78th independence day) मनाने जा रहे है। लेकिन कभी आपने ये ध्यान दिया है कि, जब दोनो देश को 15 अगस्त के दिन आजादी मिली थी, तो पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान एक दिन पहले 14 अगस्त 1947 को क्यों मनाता हैं? पहली वजह है उस समय 14 अगस्त, 1947 को वायसरॉय लार्ड माउंटबेटन(Viceroy Lord Mountbatten) ने पाकिस्तान को आजाद देश का दर्जा दे दिया था। वहीं दूसरी थ्योरी ये है कि पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान(First Prime Minister of Pakistan Liaquat Ali Khan) ने अपनी ही कैबनेट मीटिंग में ये घोषणा की थी पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस भारत से एक दिन पहले मनायेगा। उनके इस प्रस्ताव को मोहम्मद अली ने मंजूरी दे दी। कहा जाता है कि तबसे भारत का पड़ोसी मुल्क 14 अगस्त को ही अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। 

दोनों देशों के समय में अंतर 

तीसरी और सबसे बड़ी वजह ये बताई जा रही है कि, पाकिस्तान और इंडिया के समय में है आधे घंटे का अंतर। दरअसल, पाकिस्तान का स्टैंडर्ड टाइम हमारे देश से 30 मिनट पीछे है। इसका मतबल जब भारत में 12 बजे होते हैं, तब पाकिस्तान में 11.30 बज रहे होते है। कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि 14 अगस्त की रात ब्रिटिश सरकार भारतीय स्वतंत्रता एक्ट पर हस्ताक्षर किए, उस वक्त रात के 00.00 बजे थे। मतलब भारतीय घड़ी के अनुसार 15 अगस्त की तारीख आ गई थी, वहीं पाकिस्तान में 14 अगस्त की रात 11.30 ही बजे थे। इस कारण से पाकिस्तान 14 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।