Pratapgarh News: बनारस इंटरसिटी के आगे कूदा युवक, कट गए दोनों पैर, प्रयागराज किया गया रेफर

कॉस्मैटिक की दुकान चलाने वाले शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और रेलवे पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

Pratapgarh News: बनारस इंटरसिटी के आगे कूदा युवक, कट गए दोनों पैर, प्रयागराज किया गया रेफर

Pratapgarh News: पारिवारिक कारणों से गलत कदम उठाने वाले लोगों की कोई कमी नही। हर रोज कई लाख लोग जीवन, परिवार, व्यापार आदि से त्रस्त होकर जीवन गतम करने जैसा बड़ा कदम उठा लेते हैं या डिप्रेशन जैसी गंभीर समस्या का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से आई है जहां कॉस्मैटिक की दुकान चलाने वाले शख्स ने ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों और रेलवे पुलिस ने युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 

कौन है ट्रेन के सामने कूदने वाला शख्स

जानकारी के अनुसार ट्रेन के सामने कूदने वाले शख्स का नाम मो. नसीम है जो प्रतापगढ़ के रानीगंज स्थित जामताली बाजार में कास्मेटिक्स की दुकान चलाता है। बाजार के लोगों के अनुसार मो. नसीम का उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से वह काफी दिन से डिप्रेशन में है। कल बुधवार 13 दिसंबर की शाम मोहम्मद नसीम प्रतापगढ़ स्टेशन पर था। इस दौरान शाम 5 बजे दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (Padmawat Express) प्लेटफार्म पर लग रही थी। इसी वक्त वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Lucknow Varanasi Intercity) प्लेटफार्म पर पहुंची तो नसीम उसके आगे कूद गया। 

प्रयागराज रेफर

नसीम ट्रेन के सामने कूदने की वजह से पटरी पर ट्रेन के साथ घसीटता हुआ आगे चला गया। इसके बाद ट्रेन को रोक-कर व्यक्ति को बाहर निकाला गया। पटरी के बीच जाने की वजह से उसके दोनों पैर कट गए साथ ही ट्रेन भी इस घटना के चलते घंटों रुकी रही। जीआरपी के लोगों ने इसके बाद घायल व्यक्ति को निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा। हालांकि गंभीर हालत को देखते हुए उसे वहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया।

जीआरपी एसओ ने दिया बयान 

जीआरपी एसओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि एड़ी के पास से युवक के दोनों पैर कट गए हैं। ट्रेन रुकने से उसे बचा लिया गया। उसे निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। परिजनों को जानकारी दी गई है। मामले की जांच चल रही है।