All India Hindu Mahasabha : अखिल भारत हिंदू महासभा ने ओवैसी के खिलाफ किया प्रदर्शन, FIR की मांग
लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान AIMIM चीफ ने 'जय फिलस्तीन' का नारा लगाया था। इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली में विरोध-प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की मांग की।
All India Hindu Mahasabha : लोकसभा में शपथ ग्रहण के दौरान AIMIM चीफ (Asaduddin Owaisi) ने 'जय फिलस्तीन' का नारा लगाया था। इसे लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली (Hazratganj Kotwali) में विरोध-प्रदर्शन किया और FIR दर्ज करने की मांग की। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने अपने साथियों के साथ हजरतगंज कोतवाली में असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief) के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ओवैसी की सदस्यता खत्म की जाए
महासभा (All India Hindu Mahasabha) के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि यह बहुद अफसोसजनक है कि हैदराबाद से जनप्रतिनिधि के रूप में चुने गए ओवैसी हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान की जय नहीं बोलते। लेकिन देश विरोधी नारा लगाते हैं। शिशिर ने कहा कि ये भारत की विदेश नीति के खिलाफ जाकर जय फिलिस्तीन बोलना गलत है। उन्होंने ओवैसी की सदस्यता खत्म करने की मांग की।
राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग
शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि देश की लोकसभा (Lok Sabha) में ओवैसी द्वारा किए गए काम से हम सभी बेहद आहत हैं। उनका यह नारा दर्शाता है कि ओवैसी देश की अखंडता के लिए खतरा हैं। शिशिर ने कहा कि ओवैसी को वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है। मगर यह देश को अपमानित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। ACP हजरतगंज अरविंद कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए शिशिर चतुर्वेदी ने ओवैसी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
ओवैसी ने दी सफाई
ओवैसी ने जय फिलिस्तीन को लेकर बचे बवाल के बाद सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- पांचवीं बार लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली, इंशाअल्लाह, मैं भारत के हाशिए पर खड़े लोगों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा। शपथ के बाद संसद परिसर में मीडिया के सवालों पर ओवैसी ने कहा, अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें बोल रहे थे। मैंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फिलिस्तीन कहा। यह गलत कैसे?
लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया गया नारा
लोकसभा में सांसदों ने शपथ (Oath of MP) के दौरान अलग-अलग नारे लगाए। राहुल गांधी ने शपथ के बाद जय हिन्द और जय संविधान का नारा लगाया। हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने जय फिलिस्तीन का नारा लगाया। हालांकि प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि शपथ के अलावा कोई भी बात रिकॉर्ड में नहीं जाएगी।