Alia Bhatt New Movie: फिल्म हिट कराने के लिए आलिया को नही है मेल एक्टर्स की जरुरत

आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में अलग ही भूचाल मचा दिया है। आलिया उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने में कई एक्टर्स को सालों साल लग जाते हैं। आलिया लगातार सुपरहिट फिल्में दे रही हैं और मेकर्स उनपर करोड़ों का दांव लगाने के लिए एक बार भी नहीं सोचते। क्यों हो रही है आलिया की इतनी तारीफ

Alia Bhatt New Movie: फिल्म हिट कराने के लिए आलिया को नही है मेल एक्टर्स की जरुरत

Alia Bhatt New Movie: आलिया भट्ट ने हिंदी सिनेमा में अलग ही भूचाल मचा दिया है। आलिया उस मुकाम पर हैं जहां पहुंचने में कई एक्टर्स को सालों साल लग जाते हैं। आलिया लगातार सुपरहिट फिल्में दे रही हैं और मेकर्स उनपर करोड़ों का दांव लगाने के लिए एक बार भी नहीं सोचते। क्यों हो रही है आलिया की इतनी तारीफ, चलिए आपको बताते हैं।

आलिया भट्ट ने बदल दिया बॉलीवुड का ट्रेंड 

बॉलीवुड में जहां हीरो के बिना किसी फिल्म को बनाने की सोची भी नहीं जाती थी, वहां एक के बाद सिर्फ हीरोइंस को लेकर जो फिल्में आ रहीं हैं उससे सच में मेल एक्टर्स को डरने की जरूरत है। नेशनल अवॉर्ड विनर आलिया भट्ट इस वक्त एक ऐसी फीमेल एक्ट्रेस के तौर पर उभर रहीं हैं जिसने अपनी दमदार एक्टिंग से ये साबित कर दिया है कि उन्हे किसी हीरो की जरूरत नहीं है। अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए वे अकेली ही काफी हैं। चाहे उनकी फिल्म हाई-वे हो, राजी हो, या फिर गंगूबाई काठियावाड़ी और अब जल्द ही रिलीज होने वाली जिगरा, जिसका ट्रेलर ही काफी दमदार है।

बदल रहा है हिंदी सिनेमा 

पिछले कुछ सालों में हिंदी सिनेमा काफी हद तक बदल गया है। चाहे एक्टिंग की बात हो या फिर कहानियों की। हर चीज में धीरे धीरे काफी बदलाव आ गया है। डायरेक्टर्स और मेकर्स भी अपनी हीरो-हिरोइन वाली सोच को बदल रहे हैं। सिर्फ  एक डैशिंग हीरो और खूबसूरत हीरोइन वाली सोच कहीं दूर जा रही, अब दम दिखाया जा रहा है एक्टिंग का। तारीफ हो रही है कहानी की। और बात हो रही है अपने दम पर पूरा की पूरी कहानी को खेल जाने वाली हीरोइंस की। जिन्हे हीरो की जरूरत नहीं है। 

‘जिगरा’ की हीरो बनी आलिया

कुछ दिन पहले ही आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ का टीजर ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस टीजर ने साफ कर दिया है कि फिल्म में एक बार फिर आलिया की कमाल की एक्टिंग नजर आने वाली है। पूरी कहानी सिर्फ आलिया के इर्द- गिर्द नजर आ रही है। इस ट्रेलर में वे अपने भाई को बचाने के लिए एक्शन मोड में नजर आएंगी। ये कहानी भाई- बहन के रिश्ते पर बनी है।. इस फिल्म के जरिए ही ये बात तय हो गई है कि आलिया भट्ट अकेली ही इसे हिट करने के लिए काफी हैं। 

‘एल्फा' में भी दिखेगा आलिया का दम 

YRF स्पाई यूनिवर्स में शामिल होने का सपना लगभग हर एक्टर के जहन में है। हर एक्टर की दिली इच्छा है कि उसे इस यूनिवर्स में जगह मिल जाए। ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी और ‘पठान’ की वजह से सलमान और शाहरुख पहले ही इसका हिस्सा हैं। और दोनों की फिल्म में काम करने की वजह से कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण भी इसका हिस्सा बन चुकी हैं। अब ‘एल्फा’ के जरिए आलिया भट्ट इसका हिस्सा बनने जा रही हैं। उनके साथ ही शरवरी वाघ भी इसमे एक्टिंग करते नजर आएंगी। 

हिट फिल्मों की वजह से प्रेशर 

आलिया भट्ट  ने ये जगह काफी काम करके बनाई है। और फिल्मे हिट होने की वजह से अब ‘जिगरा’ और ‘एल्फा’ को हिट कराने के लिए उनकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है। आलिया के करियर में फ्लॉप फिल्में बेहद कम हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ये दोनो फिल्में भी आलिया के करियर में बड़ा रोल प्ले करने वाली हैं।