Afzal Ansari: अफजाल अंसारी ने सांसद पद की ली शपथ, गाजीपुर सीट से जीतकर पहुंचे लोकसभा

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने आज 1 जुलाई को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। अफजाल अंसारी को स्पीकर ओम बिरला ने अपने संसदीय कार्यालय में संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई।

Afzal Ansari: अफजाल अंसारी ने सांसद पद की ली शपथ, गाजीपुर सीट से जीतकर पहुंचे लोकसभा

Afzal Ansari: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की गाजीपुर लोकसभा सीट (Ghazipur Lok Sabha seat) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद अफजाल अंसारी (MP Afzal Ansari) ने आज 1 जुलाई को संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। अफजाल अंसारी को स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने अपने संसदीय कार्यालय में संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई। 

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल बहाल की थी लोकसभा की सदस्यता

संसद का पहला सत्र 24 जून को शुरू हुआ था। पहले दो दिन चुनाव जीतकर आए सांसदों का शपथ ग्रहण कराया गया। इस दौरान अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) शपथ नहीं ले पाए थे। दरअसल, गैंगस्टर केस (gangster case) में अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को कोर्ट ने चार साल की सजा सुनाई थी। अदालत के इस आदेश के बाद अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल अंसारी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां उन्हें राहत मिल गई। इसके बाद पिछले साल 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने आदेश जारी किया।

सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते अफजाल अंसारी

सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी की सदस्‍यता तो बहाल करा दी, लेकिन इसके साथ ही कुछ पाबंदियां भी लगा दीं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार, अफजाल अंसारी सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में नहीं बुलाया गया, लेकिन अब उन्हें अलग से शपथ दिलाई गई है।

गाजीपुर सीट से सपा के टिकट पर जीता चुनाव 

बता दें कि अफजाल अंसारी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के पारसनाथ राय को करारी शिकस्त दी है। अफजाल अंसारी ने भाजपा के पारस नाथ राय को करीब 1.25 लाख वोटों से हराया था।