Afghanistan t 20 world cup 2024: अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में तो दुनिया हुई हैरान, कई बड़ी टीमों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए रचा इतिहास

अफगानिस्तान को टीम ने टी - 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है।अफगानिस्तान में यहां तक पहुंचने के लिए खिताब का दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया, उसके बाद सुपर 8 में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को हराकर तहलका मचा दिया था।

Afghanistan t 20 world cup 2024: अफगानिस्तान पहुंची सेमीफाइनल में तो दुनिया हुई हैरान, कई बड़ी टीमों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए रचा इतिहास

Afghanistan t20 world cup 2024: अफगानिस्तान को टीम ने टी - 20 वर्ल्ड कप (t20 world cup 2024)के सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान में यहां तक पहुंचने के लिए खिताब का दावेदार मानी जा रही न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हराया, उसके बाद सुपर 8 में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को हराकर तहलका मचा दिया था। वही सुपर 8 के ही आपने आखिरी मैच में बांग्लादेश पर रोमांचक जीत हासिल कर पहली बार विश्वकप के सेमीफाइनल का टिकट कटाया। अब सेमी फाइनल में अफगानी टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है। अफगानिस्तान ने जिस तरह इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया उससे जाहिर तौर पर जब साउथ अफ्रीका जब सेमीफाइनल खेलने उतरेगी तो उस पर भी दबाव होगा। विश्वकप शुरू होने के पहले जब सभी दिग्गज फाइनलिस्ट और सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को लेकर प्रिडिक्शन कर रहे थे तो सिवाय एक शख्स के कोई भी अफगानिस्तान का नाम नहीं ले रहा था। और जिस शख्स को अफगान टीम पर भरोसा था वो है महान कैरीबियाई लीजेंड ब्रायन लारा। अब जब लारा को भविष्यवाणी सही साबित हुई है तो हर कोई हैरान है।

ब्रायन लारा ने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी

अपने समय के बाए हाथ के कैरीबियाई वंडर बॉय रहे ब्रायन लारा (brian lara) ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज के साथ अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल खेलेगी। लारा ने जब अफ़गानिस्तान का नाम लिया था तो हर कोई चौंक गया था। लेकिन अब अफगानी टीम ने लारा का विश्वास कायम रखते हुए सेमीफाइनल का सफर तय कर लिया है। लारा ने मई में टूर्नामेंट शुरू होने के पहले कहा था कि वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते है। चौथे था के लिए मेरा दावा एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान के लिए है। लारा ने उस समय कहा था की उन्होंने ग्रुपिंग अभी नहीं देखी है, लेकिन अफगानिस्तान ने अतीत में जीतने विश्व कप खेले हैं, उससे यह टीम प्रगति को राह पर है और यह टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि वेस्टइंडीज के लिए लारा की भविष्यवाणी गलत साबित हुई और उसकी जगह साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया। हालांकि सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अफगानी टीम ने भी विश्वास के लिए लारा का शुक्रिया अदा किया। कप्तान रशीद खान ने कहा कि सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था हैं सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वो ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें अपने खेल से सही साबित कर दिया है। वेलकम पार्टी में जब हम उनसे मिले थे तब हमने कहा था हैं आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे।

साउथ अफ्रीका पर चोकर्स का दाग मिटाने का होगा दबाव

गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार खेल दिखाया था और शायद यही वजह भी थी ब्रायन लारा के विश्वास की। वन डे वर्ल्डकप 2023 में भी अफगानी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने लगातार तीन मुकाबले जीत कर सबको हैरान कर दिया था। टीम ने पाकिस्तान, श्रीलंका और आयरलैंड को हरा कर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था। ऐसे में अब जब अफगानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उतरेगी तो सबसे ज्यादा दबाव अफ्रीका पर ही होगा। वैसे भी साउथ अफ्रीका के ऊपर पहले से ही अपने ऊपर लगे चोकर्स के टाइटल को हटाने का दबाव भी है। चोकर्स यानी बड़े मैचों में दबाव में बिखर जाने वाली टीम। दक्षिण अफ्रीका के साथ चोकर्स का काला साया पिछले 32 साल से जुड़ा चला आ रहा है। ये टीम इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट में 13 बार सेमीफाइनल खेल चुकी है लेकिन कभी उससे आगे नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में इस बार दक्षिण अफ्रीका को अपने ऊपर लगे इस धब्बे को मिटाने का भी दबाव होगा।