Indian Hockey Team: ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, भारत ने पेनल्टी शूटआउट में किये 4 गोल

पेरिस ओलिंपिक में भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया।

Indian Hockey Team: ब्रिटेन को हराकर भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, भारत ने पेनल्टी शूटआउट में किये 4 गोल

Indian Hockey Team: पेरिस ओलिंपिक (paris olympics) में भारतीय हॉकी टीम (Indian hockey team) ब्रिटेन (Britain) को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट (penalty shootout) में 4-2 से हरा दिया। 60 मिनट तक मैच के फुलटाइम में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर रहा। 

गोलकीपर श्रीजेश रहे जीत के हीरो 

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) ने शूटआउट में लगातार 4 गोल किए। वहीं ब्रिटेन की टीम केवल दो गोल ही कर पाई। भारत के गोलकीपर श्रीजेश (goalkeeper sreejesh) टीम की जीत के हीरो रहे, उन्होंने 2 गोल बचाए।

सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी भारतीय टीम

भारतीय हॉकी टीम की यह जीत बहुत अहम है, क्योंकि टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। 60 मिनट के खेल में 48 मिनट भारतीय डिफेंडर अमित रोहिदास (Indian defender Amit Rohidas) मैच से बाहर रहे। उन्हें 12वें मिनट में रेफरी ने रेड कार्ड दिया था, हालांकि रेफरी का यह निर्णय विवादों में आ गया है। पूर्व भारतीय ओलिंपियन जुगराज सिंह (Former Indian Olympian Jugraj Singh) ने कहा है कि इस फाउल के लिए यलो कार्ड देना ही काफी था।

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीता था कांस्य पदक

वहीं, पिछले टोक्यो ओलंपिक में (Tokyo Olympics) कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने क्वाटर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।