Ambedkar Jayanti 2024 : डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती, पीएम मोदी, योगी, नड्डा समेत कई नेताओं ने किया याद

भारत के संविधान के रचियता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर की 134वीं जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

Ambedkar Jayanti 2024 : डॉ. भीमराव अंबेडकर की आज 134वीं जयंती, पीएम मोदी, योगी, नड्डा समेत कई नेताओं ने किया याद

Ambedkar Jayanti 2024 : भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर (Dr. Bhimrao Ramji Ambedkar)की 134वीं जयंती है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu), पीएम मोदी (PM Modi), कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge), बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati), यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) समेत समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति मुर्मू और उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने संसद भवन में पुष्पांजलि अर्पित की। 

पीएम मोदी ने एक्स पर दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा- बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि। जय भीम। 

मायावती ने किया शत-शत नमन

वहीं बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की मुखिया और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Former Chief Minister Mayawati) ने भी ट्वीट करते हुए बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि, देश के करोड़ों गरीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित तथा उनके अनुयायियों से इनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमानी मूवमेन्ट के मिशनरी कारवां को मंजिल तक पहुंचाने की अपील। उन्होंने आगे कहा कि 'बाबा साहेब का मिशन अधूरा, बीएसपी करेगी पूरा', यह केवल एक नारा नहीं बल्कि वह दृढ़ संकल्प व मिशन है, जिसको लेकर पार्टी बनी और यूपी में चार बार बनी सरकार के दौरान इसको जमीनी हकीकत में काफी हद तक उतारा गया. वर्तमान लोकसभा चुनाव भी इसी लक्ष्य को लेकर पूरे तन, मन, धन से लड़ना है। बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती आज से ही लोकसभा चुनाव को लिए पार्टी के प्रचार का आगाज कर रही हैं। बसपा ने अपनी रैलियों के कार्यक्रम जारी कर दिया है। पश्चिम यूपी में मायावती 10 रैलियां करने वाली हैं।

बाबासाहेब को जेपी नड्डा ने किया नमन 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने एक्स पर लिखा- भारतीय संविधान के शिल्पकार, सामाजिक समता के अमर नेता 'भारत रत्न' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं। भारतीय संविधान निर्माण में बाबा साहब की भूमिका अविस्मरणीय है, राष्ट्र की एकता व अखंडता को उन्होंने सदैव सर्वोपरि रखा। उन्होंने आगे कहा कि सुख- सुविधाओं के जीवन का परित्याग कर गरीबों, वंचितों, पीड़ितों के उत्थान के लिए उन्होंने जो संघर्ष किए उससे प्रेरणा प्राप्त कर हम 'राष्ट्र प्रथम' व 'अंत्योदय' का संकल्प लेकर बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में अग्रसर हैं।

सीएम योगी ने प्रतिमा पर चढ़ाए फूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath) ने आंबेडकर जयंती के मौके पर उन्हें नमन किया। सीएम योगी ने लखनऊ के हजरतगंज में स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल और असीम अरुण भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सीएम योगी ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा कि, एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत’ की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति ‘भारतीय संविधान’ के शिल्पकार, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी श्रद्धांजलि

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, हम सबसे पहले और अंत में भी भारतीय हैं। बाबासाहेब डॉ. बी.आर. अंबेडकर। संविधान निर्माता, बाबासाहेब डॉ अंबेडकर स्वतंत्रता, समानता, बंधुत्व और न्याय के लोकतांत्रिक सिद्धांतों के आजीवन समर्थक रहे। उनकी 134 वीं जयंती पर हम सामाजिक परिवर्तन और सामाजिक न्याय के उनके विचारों के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता पुनः दोहराते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि हमें सामूहिक रूप से राष्ट्र के लिए उनके बेहतरीन योगदान- भारत के संविधान को संरक्षित और सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं।

अखिलेश यादव ने भी एक्स पर दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Samajwadi Party President and former Chief Minister Akhilesh Yadav) ने भी बाबासाहेब को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि, सामाजिक समरसता एवं समानता का मूलमंत्र देने वाले विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र 'भारत' के संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।