AAP Leaders: मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को कोर्ट से लगा झटका, नहीं मिली जमानत
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी।
AAP Leaders: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। आज मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही थी लेकिन राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 10 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी है।
अन्य दस्तावेज दाखिल करने का आदेश
इसके अलावा राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के वकील को अतिरिक्त दस्तावेज दाखिल करने की भी अनुमति दी है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 जनवरी 2024 को होगी। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ये कार्रवाई हो रही है।
मनीष सिसोदिया 26 फरवरी को हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि इसी साल 26 फरवरी को आबकारी नीति के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के लिए मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने उन्हें 9 मार्च को दिल्ली की तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया। सीबीआई के मुताबिक, मनीष सिसोदिया ने आपराधिक साजिश में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है।
संजय सिंह को भी सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका
वहीं दूसरी तरफ, आम आदमी पार्टी के ही नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट में आज यानि 11 दिसंबर को हुई सुनवाई में केंद्र और ईडी को आप नेता संजय सिंह की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई अगले साल 5 फरवरी तक टाल दी।
संजय सिंह ने कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड के खिलाफ शीर्ष अदालत में एक विशेष अनुमति याचिका दायर की है।
कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने को कहा
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) एस.वी. राजू से मामले में लिस्टिंग की अगली तारीख से पहले जवाबी हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा। एएसजी राजू ने पीठ को बताया कि राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आप सांसद द्वारा दायर जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे हैं और अगली सुनवाई 12 दिसंबर के लिए निर्धारित है।
5 फरवरी तक टली सुनवाई
शीर्ष अदालत ने मामले की अगली सुनवाई अगले साल 5 फरवरी को तय की। इससे पहले 20 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर केंद्र और ईडी से सिंह द्वारा दायर याचिका पर जवाब देने को कहा था। साथ ही कोर्ट ने आप नेता को अदालत के समक्ष नियमित जमानत याचिका दाखिल करने की छूट दी थी।
संजय सिंह 4 अक्टूबर को हुए थे गिरफ्तार
ईडी ने 4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में संजय सिंह के आवास पर तलाशी लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया के बाद दूसरी बड़ी गिरफ्तारी थी।