Ram Lala Pran Pratishtha Update: हाजी असलम ने भेजे राम लला के लिए कपड़े, प्रयागराज से भेजी आलमारी में रखे जाएंगे वस्त्र
प्रभु श्रीराम के लिए गर्म कपड़े भेजने वाले हाजी मोहम्मद असलम ने हर समाज के लोगों से अपील की है कि श्रद्धा के साथ अयोध्या जाएं और दर्शन करें।
Ram Lala Pran Pratishtha Update: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Lala Pran Pratishtha) का समारोह है। इससे पहले राम लला के मंदिर की नई- नई तस्वीरें सामने आ रही है जिसमें भव्य और दिव्य राम मंदिर की झलक देखने को मिल रही है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर तैयारियां फिलहाल अंतिम चरण में हैं। राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा में सभी सम्मिलित होना चाहते हैं हालांकि ऐसा संभव नहीं होने के चलते हर कोई प्रभु श्रीराम के लिए रोज कोई न कोई उपहार भेज रहे हैं।
असलम ने प्रभु के लिए भेजे गर्म कपड़े
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सभी अपने अपने तरीके से इस दिन को खास बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच संगम नगरी प्रयागराज से सांप्रदायिक सौहार्द्र की एक खबर सामने आई है। प्रयागराज के कपड़ा व्यवसायी हाजी मुहम्मद असलम ने भगवान प्रभु श्री राम के लिए गर्म कपड़े भेजे हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि भगवान प्रभु श्री राम किसी एक जाति-धर्म और संप्रदाय के नहीं हैं ईश्वर तो एक है, बस उसके रूप और नाम अनेक होते हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा के दिन दीप जलाएंगे असलम
वहीं प्रभु श्रीराम के लिए गर्म कपड़े भेजने वाले हाजी मोहम्मद असलम ने हर समाज के लोगों से अपील की है कि श्रद्धा के साथ अयोध्या जाएं और दर्शन करें। इसी के साथ असलम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 22 जनवरी को अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों में 5-5 दीप जलाने की अपील की है। और मैं 22 जनवरी को प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर सांप्रदायिक सौहार्द्र के लिए 51 घी के दिए जलाऊंगा।
प्रयागराज से आई 8 अलमारियां
वहीं कल मंगलवार 9 जनवरी की शाम प्रयागराज से राम मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने अयोध्या के लिए 8 आलमारियां भेजी हैं। इन 8 अलमारियों में से एक में राम लला के कपड़े रखे जाएंगे जबकि अन्य 7 आलमारियों में मंदिर के पुजारियों के वस्त्र और सामान आदि रखे जाएंगे। अलमारियों में राम- राम लिखा है। बता दें कि आलमारियों को अयोध्या रवाना करने से पहले संगम तट पर स्थित लेटे हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अलमारियों की पूजा की गई, और महंत बलवीर गिरि द्वारा टीका लगाकर इसे रवाना किया गया।
राम मंदिर ट्रस्ट के सुपुर्दगी में रहेंगी
महंत बलबीर गिरि ने बताया कि आलमारियां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सुपुर्दगी में रहेंगी। और जिस एक आलमारी में भगवान के वस्त्र रखे जाएंगे उसे गर्भ गृह में रखा जाएगा। बाकी सभी अलमारी साधु-संतो के सामान रखने के लिए होंगी। इन अलमारियों में राम भक्त हनुमान की तस्वीर बनी है और अंदर टीके से राम-राम लिखा गया है।