G 20 summit update: G20 में आने वाले की मेहमान नवाजी के लिए भारत तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति के पंहुचने पर देखते बनेगा उनका काफिला
G 20 summit update: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कड़ी सुरक्षा के बीच अपने एयरफोर्स-वन से भारत पंहुच रहे हैं। जो बाइडेन ITC मौर्या टल के सबसे महंगे सुइट चाणक्य में रुकने वाले हैं,इस सुइट का एक दिन का किराया 8 लाख रुपए है।
G 20 summit update:G20 में आने वाले की मेहमान नवाजी के लिए भारत तैयार, अमेरिकी राष्ट्रपति के पंहुचने पर देखते बनेगा उनका काफिला जी 20 सम्मेलन गुरुवार से शुरू होने वाला है। लेकिन बुधवार से ही मेहमानों के यहां पहुचने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारत ने भी मेहमान नवाजी के सारे इंतजाम पूरे कर लिए हैं। स्वागत के लिये एयरपोर्ट से लेकर होटल पूरे रास्ते को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वर्ल्ड लीडर्स के रुकने के लिए दिल्ली में कम से कम 25 होटलो को बुक किया गया हैं।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कड़ी सुरक्षा के बीच अपने एयरफोर्स-वन से भारत पंहुच रहे हैं। बाइडेन की यह पहली भारत यात्रा है। बाइडन सिर्फ जी20 में शिरकत नहीं करेगें बल्कि पीएम मोदी के साथ उनकी द्वपक्षीय वार्ता भी होगी। अमेरिका ने इसकी पुष्टी करते हुए कहा है कि जो बाइडन और पीएम मोदी के बीच शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता होगीअमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ITC मौर्या होटल के सबसे महंगे सुइट चाणक्य में रुकने वाले हैं,इस सुइट का एक दिन का किराया 8 लाख रुपए है।
अमेरिकी कमांडो ने पहले से डाला डेरा
अमेरिका के राष्ट्रपती बाइडेन के भारत आने से कई दिन पहले देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही अमेरिका के सुरक्षा एजेंट भी सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। जो बाइडेन की सुरक्षा में तीन सौ स्पेशल कमांडो और सीक्रेट सर्विस के लोग तैनात हैं। जो बाइडन के काफिले में 50 से ज्यादा गाड़ियां शामिल हैं।
काफिले में दो बीस्ट कारें शामिल
अमेरिका के ग्लोबमास्टर एयरक्राफ्ट से कारों का काफिला पहले ही दिल्ली पंहुच चुका है।अमेरिकी राष्ट्रपती के काफिले में बीस्ट कार भी शामिल रहेंगी। बीस्ट कार एक अत्यधिक आधुनिक कार है, इन कारों पर परमाणु हमले का भी कोई असर नहीं होगा। इस कार में चिकित्सा सुविधाएँ भी उपलब्ध रहती हैं।
आईटीसी मैर्य में 400 कमरे बुक
की राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए आईटीसी मौर्य में 400 कमरे बुक किए गए हैं। होटल में एक अलग से लिफ्ट लगाई गई है। होटल के हर फ्लोर अमेरिकी कमांडो तैनात रहेंगे। इस होटल में पहले के अमेरिकी राष्ट्रपति रुक चुके हैं जिनमें बिल क्लिंटन,बराक ओबामा और जार्ज बुश का नाम शामिल है।