2 Day Of Parliament Session: लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज PM मोदी स्पीकर उम्मीदवार का रखेंगे प्रस्ताव

लोकसभा सत्र का आज 25 जून को दूसरा दिन है। पीएम मोदी आज लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव पेश करेंगे। वे दोपहर 12 बजे तक स्पीकर का नाम देंगे।  इस दौरान बीजेपी एनडीए के सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर रही है।

2 Day Of Parliament Session: लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा दिन आज  PM मोदी स्पीकर उम्मीदवार का रखेंगे प्रस्ताव

2 Day Of Parliament Session: लोकसभा सत्र का आज 25 जून को दूसरा दिन है। पीएम मोदी (pm modi) आज लोकसभा स्पीकर के उम्मीदवार का प्रस्ताव (Lok Sabha Speaker candidate proposal)  पेश करेंगे। वे दोपहर 12 बजे तक स्पीकर का नाम देंगे।  इस दौरान बीजेपी एनडीए के सहयोगी दलों से विचार-विमर्श कर रही है।

विपक्षी गठबंधन भी सभी विकल्पों पर कर रही विचार

वहीं, सदन में अपने सांसदों की संख्या बढ़ने से उत्साहित विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A भी सभी विकल्पों पर विचार कर रही है। इस बार विपक्ष मजबूत है जिसके चलते वे सियासी संदेश देने के लिए चुनावी मुकाबले की स्थिति बना सकता है। वहीं अगर ऐसा हुआ तो यह देश के संसदीय इतिहास में पहली बार होगा, जब स्पीकर पद का चुनाव हो। बता दें कि आजादी के बाद से अब तक लोकसभा स्पीकर का चयन सर्वसम्मति से होता रहा है।

सत्ता और विपक्ष के कई सांसदों ने ली शपथ

लोकसभा सत्र के दूसरे दिन आज 281 सांसद शपथ लेंगे। पहले दिन सोमवार को 262 सांसदों ने शपथ ली। जिसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी और आखिरी में मध्य प्रदेश के ज्ञानेश्वर पाटिल ने शपथ ली थी।

इन तीन मुद्दों को सदन में उठाएगा विपक्ष 

बता दें कि, लोकसभा का यह सत्र 3 जुलाई तक चलेगा। इन 10 दिनों में करीब 8 बैठकें होगी। आज से  दो दिन, यानी 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। वहीं 27 जून को राज्यसभा का 264वां सत्र शुरू होगा। इसी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) लोकसभा-राज्यसभा के जॉइंट सेशन को संबाधित करेंगी। इसके बाद पीएम मोदी अपना अभिभाषण देंगे। यह पहला सत्र है, लिहाजा मोदी सरकार (Modi government) विश्वास मत भी हासिल करेगी। वहीं सत्र के आखिरी दो दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सरकार धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी और दोनों सदनों में चर्चा होगी। वहीं, 10 साल बाद पहली बार पीएम मोदी के सामने मजबूत विपक्ष है। जानकारी के मुताबिक, विपक्ष तीन मुद्दों को लेकर सदन में हंगाम कर सकता है। जिसमें NEET परीक्षा, तीन क्रिमिनल लॉ, लोकसभा चुनाव के बाद शेयर बाजार में हुई गड़बड़ी शामिल है।