Lok Sabha Speaker : ओम बिरला दोबारा बनेंगे लोकसभा अध्यक्ष, पीएम मोदी से की मुलाकात
18वीं लोकसभा के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण किया था। लोकसभा में स्पीकर कौन होगा, इसे लेकर सस्पेंस आज खत्म हो गया है।
Lok Sabha Speaker : 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) के पहले सत्र का मंगलवार (25 जून) को दूसरा दिन है। आज राहुल गांधी, अखिलेश यादव समेत 281 सांसद शपथ लेंगे। कल पीएम मोदी सहित 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण किया था। लोकसभा में स्पीकर कौन (Lok Sabha Speaker Om Birla) होगा, इसे लेकर सस्पेंस आज खत्म हो गया है। माना जा रहा है कि स्पीकर (Who Will Be Lok Sabha Speaker) पद को लेकर अध्यक्ष ओम बिरला का नाम लगभग तय हो गया है। नाम तय करने के लिए सोमवार देर रात गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) और जेपी नड्डा ने मीटिंग की है।
12 बजे तक नामांकन करेंगे दाखिल
ओम बिरला ही दोबारा से लोकसभा के अध्यक्ष बनने जा रहे हैं। मंगलवार को तेजी से चले राजनीतिक घटनाक्रम में सत्तारूढ़ भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ विचार-विमर्श के बाद लोकसभा के नए अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker ) का नाम फाइनल कर दिया। लोकसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन करने का आज आखिरी दिन है। इसलिए NDA के उम्मीदवार को आज 12 बजे तक अपना नामांकन दाखिल करना होगा। नामांकन दाखिल होने के बाद कल स्पीकर का चुनाव किया जाएगा।
राजनाथ सिंह ने विपक्ष से की बात
सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju) ने स्पीकर के पद पर सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत की। वहीं मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले ओम बिरला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की।
डिप्टी स्पीकर का पद मिलने पर विपक्ष स्पीकर के लिए देगा समर्थन
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा,'विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए। हमने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे, लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को कॉल बैक करेंगे। लेकिन वो कॉल अभी तक नहीं आया। मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तब ही हम समर्थन करेंगे।'