England vs Afghanistan 2023: अफगानिस्तान से इंग्लैंड की हार का क्या है पुराना कनेक्शन, जिसकी हो रही चर्चा

England vs Afghanistan 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों मिली इस हार से क्रिकेट प्रेमियों की पुरानी यादें ताजा हो गईं हैं।

England vs Afghanistan 2023: अफगानिस्तान से इंग्लैंड की हार का क्या है पुराना कनेक्शन, जिसकी हो रही चर्चा

England vs Afghanistan 2023: भारत में हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने इंग्लैंड (England) को 69 रनों से हराकर पूरी बाज़ी ही पलट दी है। अफगानिस्तान (Afghanistan) के हाथों इंग्लैंड (England) की हार के बाद से जहां एक तरफ अफगानिस्तान (Afghanistan) के प्रशंसकों मे खुशी की लहर है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड (England) के फैंस के लिए ये किसी झटके से कम नहीं है। उनके लिए इस मैच में मिली करारी हार ने एक पुरानी याद ताज़ा कर दी है। दरअसल, इससे पहले इंग्लैंड (England) की टीम को साल 2011 में ऐसे ही एक रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड (Ireland) के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस वक्त भी इंग्लैंड की टीम विश्व कप की कमजोर टीमों मे से एक से हार गई थी और इस बार भी ठीक ऐसा ही है।

कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं अब तक

वनडे विश्व कप 2023 (Oneday world cup 2023) में अबतक कुल 13 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन ये पहली बार है जब किसी बड़ी टीम को छोटी टीम ने हराया हो। पांच बार की वनडे चैंपियन इंग्लैंड (England) की क्रिकेट टीम इस वर्ल्ड को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर चली गई है। अफगानिस्तान की टीम की इस जीत पर बड़े-बड़े दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं।

इन भारतीय क्रिकेटरों ने की तारीफ

सचिन तेंदुलकर- रहमुल्लाह गुरबाज़ (Rahmullah Gurbaz) की शानदार पारी के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) को ये शानदार जीत मिल पाई। इंग्लैंड (England) क्रिकेट के लिए भले ही बुरा दिन था। अफगानिस्तान  (Afghanistan) के क्वालिटी स्पिनर्स को खेलने के लिए उन्हें हाथों से पढ़ना होगा, जो इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज नहीं कर पाए।

युसूफ पठान- युसूफ पठान ने कहा कि बहुत सारे लोग इसे उलटफेर कह रहे हैं लेकिन ये कोई उलट फेर नहीं बल्कि अफगानिस्तान (Afghanistan) ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड (England) को हराने के लिए ऑल-राउंड क्वालिटी क्रिकेट खेला है।

रवि शास्त्री- अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम को मेरा सलाम है, अगर इस खेल के इतिहास में नहीं तो आपने विश्व कप क्रिकेट में सबसे बड़ा उलटफेर किया है।