IPL 2024: आईपीएल ट्रैविस हेड ने खेली तूफानी पारी, बेंगलुरु के बाद दिल्ली के गेंदबाजों के उड़े होश
IPL 2024: इंडियन प्रिमियर लीग (आईपीएल 2024) में ट्रैविस हेड ने तूफानी पारी खेली हैं। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रैविस हेड ने सिर्फ 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 89 रन बनाए।
IPL 2024: इंडियन प्रिमियर लीग (Indian Premier League) 2024 में ट्रैविस हेड (travis head) ने तूफानी पारी खेली हैं। नई दिल्ली (New Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के ट्रैविस हेड (travis head) ने सिर्फ 32 गेंदों में 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 89 रन बनाए। इस दौरान अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से हेड ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के छक्के छुड़ा दिये। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के हेड ने दिल्ली मैदान पर पर अपनी बल्लेबाजी से कोहराम मचा दिया।
हैदराबाद ने दिल्ली को दिया 267 रनों का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav of Delhi Capitals) की गेंद पर आउट होने से पहले ट्रैविस हेड (travis head) ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ सांक्षा पारी खेली और हर ओवर में गेंदबाजों को फ्लाप कर दिया। फील्डर तो सिर्फ दर्शक बने खड़े थे, जबकि दर्शक फील्डर बन गए थे। 6 ओवर का पावर प्ले जब खत्म हुआ तो हैदराबाद ने बिना किसी विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। हेड ने 26 गेंदों में 84 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 10 गेंदों में 40 रन लिये। सलामी बल्लेबाजों की बेहतरीन शुरुआत के बाद हैदराबाद की टीम कहां रुकने वाली थी। टीम ने 20 ओवर में 267 का लक्ष्य दिल्ली के सामने पेश किया। इसी के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आईपीएल के एक सीजन में तीन बार 250 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
इस मैच में ट्रेविस हेड की धुआंधार बैटिंग देख कर लोगों को उनकी बेंगलुरु के खिलाफ खेली गई शतकीय पारी की याद आ गई। इसके साथ ही लोग उम्मीद करने लगे की ट्रैविस हेड एक बार फिर शतक लगा कर अपने अनोखे अंदाज में खुशी मनाएंगे। इसी के साथ इस बात की भी चर्चा तेज हो गई कि आखिर हेड का शतक बनाने के बाद बैट के हैंडल पर हेलमेट लटका कर अनोखी तरह से सेलिब्रेट करने के पीछे का राज क्या है?
मैक्गर्क ने 15 गेंदों पर लगाया अर्धशतक
दरअसल, हेड ने शतकीय पारी खेलने के बाद आरसीबी के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया था। हेड ने उनके ही घरेलू मैदान पर शतक लगाकर गेल की तरह जश्न मनाया था। हेड ने हेलमेट निकालकर गेल की तरह बल्ले पर टांग दिया। क्रिस गेल शतक लगाने के बाद अपने करियर के अंतिम दौर में इसी तरह जश्न मनाते थे। हेड ने आरसीबी फैंस को उनके पूर्व दिग्गज बल्लेबाज की याद दिला दी।
बेहद खराब रही दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत
वहीं इस मैच में 267 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर पृथ्वी शॉ एक ओवर में सिर्फ 4 चौके लगाकर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने भी फैंस को निराश किया। वॉर्नर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर पैट कमिंस के हाथों कैच हो गए। उन्होंने सिर्फ एक रन बनाया था। जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर दिल्ली की उम्मीदें जगाई लेकिन, वह भी 18 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 65 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक पोरेल ने 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर विपक्षी टीम की खिलाफत जरूर की, लेकिन हैदराबाद ने पूरी टीम को 199 रन पर आउट कर 67 रनों से मुकाबले को जीत लिया।