MS Dhoni: IPL गवर्निंग काउंसिल का बड़ा फैसला, धोनी को इंडियन प्रीमियर लीग में फिर मिला मौका
पिछले कई सीजन से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास को लेकर खूब चर्चा हो रही है। 43 साल के माही मैदान पर उतरकर हर बार लोगों को हैरान कर देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स को धोनी की वजह से ही लोग पसंद करते हैं। वे इसके लिए ब्रांड बन चुके हैं और यही वजह है कि उन्हें मैनेजमेंट की तरफ से पूरी तरह से ये छूट है कि वह जब तक सीएसके के लिए खेलना चाहते हैं खेल सकते हैं।
MS Dhoni: पिछले कई सीजन से महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल (IPL) से संन्यास को लेकर खूब चर्चा हो रही है। 43 साल के माही मैदान पर उतरकर हर बार लोगों को हैरान कर देते हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को धोनी की वजह से ही लोग पसंद करते हैं। वे इसके लिए ब्रांड बन चुके हैं और यही वजह है कि उन्हें मैनेजमेंट की तरफ से पूरी तरह से ये छूट है कि वह जब तक सीएसके (CSK) के लिए खेलना चाहते हैं खेल सकते हैं। धोनी हर बार CSK के लिए ढाल बनकर मैदान पर खड़े होते हैं। CSK, IPL, MAHI इन सब की बातें इसलिए हो रही है। क्योंकि बीते दिन IPL गवर्निंग काउंसिल की एनुअल मीटिंग हुई। CSK धोनी को अनकैप्ड प्लेयर बनाकर टीम मैदान में उतार सकती है।
IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग
IPL गवर्निंग काउंसिल (IPL Governing Council) की एनुअल मीटिंग बीते दिन यानी 28 SEP को हुई। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, अब टीमों की पर्स लिमिट भी 100 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ रुपए कर दी गई है। टीमों को मेगा ऑक्शन (mega auction) में राइट टु मैच कार्ड (right to match card) भी मिलेगा। एक टीम स्क्वॉड के ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती है। इससे KKR, SRH, CSK, RR और MI जैसी स्टेबल टीमों को फायदा होगा। बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह (Board Secretary Jai Shah) ने टूर्नामेंट में सभी प्लेयर्स को मैच फीस दिए जाने का भी ऐलान किया था। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर रूल भी लीग में बना रहेगा। मेगा ऑक्शन इसी साल नवंबर में हो सकता है, जिसकी तारीखें तय होनी बाकी हैं।
अनकैप्ड प्लेयर बनकर खेल सकेंगे कैप्टन कूल
5 बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनकैप्ड प्लेयर बनकर IPL खेल सकेंगे। IPL ने अपने पिछले नियम को फिर से शामिल करने का फैसला किया है। जिसमें 5 साल पहले इंडियन टीम से रिटायर होने वाले खिलाड़ी ऑक्शन में बतौर अनकैप्ड प्लेयर बनकर शामिल हो सकेंगे।
बता दें कि धोनी ने साल 2020 में संन्यास लिया था। लेकिन उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था। इस तरह 2025 के IPL तक उनके रिटायरमेंट और आखिरी मैच दोनों को 5 साल से ज्यादा का समय हो जाएगा। इस नियम का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया गया, जिस वजह से 2021 में इसे हटा दिया गया। हालांकि अब धोनी के लिए CSK इस नियम को यूज कर सकती है।
5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन करने पर बचेंगे 45 करोड़
IPL टीमें अगर मेगा ऑक्शन से पहले 5 इंटरनेशनल खिलाड़ी रिटेन करती हैं तो उनके पर्स में सिर्फ 45 करोड़ रुपए ही बचेंगे और इसी से टीमों को बाकी 20 खिलाड़ी खरीदने होंगे। रिटेन हुए खिलाड़ियों में 2 प्लेयर्स 18-18 करोड़ रुपए, 2 प्लेयर्स 14-14 करोड़ और 1 प्लेयर 11 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनेगा। अनकैप्ड खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया जा सकेगा। यानी टीमें अगर 5 इंटरनेशनल प्लेयर्स को रिटेन करती हैं तो उन्हें 75 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे, इससे उनके पास 45 करोड़ रुपए बचेंगे। अनकैप्ड प्लेयर भी किसी भी देश का हो सकता है। 2022 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को सबसे ज्यादा 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
प्लेयर रिटेन करने की लिमिट नहीं
IPL मेगा ऑक्शन में हर बार विदेशी और भारतीय प्लेयर रिटेन करने की लिमिट तय होती थी, हालांकि इस बार विदेशी और भारतीय प्लेयर्स को रिटेन करने की कोई लिमिट नहीं है। फ्रेंचाइजी चाहें तो पांचों भारतीय या पांचों विदेशी प्लेयर्स को भी रिटेन कर सकती हैं। विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराना ही होगा। अगर प्लेयर ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया तो उन्हें अगले साल IPL में भी शामिल नहीं किया जाएगा। विदेशी खिलाड़ी अगर ऑक्शन में बिकने के बाद IPL से नाम वापस लेते हैं तो उन्हें अगले 2 ऑक्शन से बैन कर दिया जाएगा। अगर किसी भारतीय खिलाड़ी ने 5 साल पहले आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला हो, तो उन्हें ऑक्शन में अनकैप्ड प्लेयर के रूप में गिना जाएगा।
राइट टु मैच कार्ड की हुई वापसी
IPL मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड की भी वापसी हो रही है। टीमें अगर किसी प्लेयर को रिटेन नहीं कर पाती हैं, तो उन्हें मेगा ऑक्शन में राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल कर अपने साथ रख सकेंगी। टीमें चाहें तो सभी 6 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं या फिर कुछ प्लेयर रिटेन करने के साथ कुछ को राइट टु मैच कार्ड से स्क्वॉड में रख सकती हैं। अगर टीमें चाहें तो एक भी खिलाड़ी रिटेन न कर सभी 6 प्लेयर्स को राइट टु मैच कार्ड के जरिए भी खरीद सकती हैं।
राइट टु मैच कार्ड क्या है?
राइट टु मैच यानी RTM कार्ड को टीमें ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती हैं। उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया। उनका नाम ऑक्शन में आया और उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 करोड़ रुपए में खरीद लिया। अब अगर मुंबई चाहे तो RTM कार्ड का इस्तेमाल कर रोहित को 10 करोड़ रुपए में अपने साथ ही रख सकती है। RTM कार्ड सभी टीमों के पास रहेगा। साल 2022 मुंबई इंडियंस ने मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में राइट टु मैच कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदा था।
नहीं हटेगा इम्पैक्ट प्लेयर रूल
2023 में शामिल हुए इम्पैक्ट प्लेयर रूल को भी IPL से नहीं हटाया जाएगा। इस नियम की मदद से टीमें प्लेइंग-11 के किसी एक खिलाड़ी को बीच मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती हैं। पिछले सीजन में इस नियम के इस्तेमाल से तेजी से रन बनने का सिलसिला बढ़ गया। जिससे टूर्नामेंट इतिहास के टॉप-10 में 9 हाईएस्ट स्कोर पिछले सीजन ही बन गए।
8 प्लेयर्स रिटेन करने की मांग
IPL मेगा ऑक्शन में प्लेयर्स रिटेंशन का मुद्दा इस बार गरमाया रहा। पिछले फाइनल में पहुंचने वालीं टीमें कोलकाता और हैदराबाद मेगा ऑक्शन के ही पक्ष में नहीं थीं। दोनों टीमों के मालिकों ने 8-8 प्लेयर्स तक रिटेन करने की मांग कर दी थीं। वहीं दिल्ली टीम के मालिक ने IPL से इम्पैक्ट प्लेयर रूल हटाने की बात कही थी।
पिछले मेगा ऑक्शन में क्या था रिटेंशन रूल
2022 में पिछला मेगा ऑक्शन हुआ था, तब गुजरात और लखनऊ की 2 नई टीमों को लीग से जोड़ा गया। तब टीमें 42 करोड़ रुपए में 4 प्लेयर्स रिटेन कर सकती थीं। जिनमें एक प्लेयर 16 करोड़, एक 12 करोड़, एक 8 करोड़ और एक 6 करोड़ रुपए का होता था। वहीं 3 प्लेयर्स रिटेन करने वाली टीमों को 33 करोड़ रुपए खर्च करने होते थे। तब टीमों के पास एक राइट टु मैच कार्ड भी था। 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
IPL में मैच फीस दिए जाने का ऐलान
IPL में अगले सीजन से खिलाड़ियों को मैच फीस भी दी जाएगी। BCCI सचिव जय शाह ने शनिवार शाम को ऐलान किया कि IPL में अब से प्लेइंग-11 में शामिल हर खिलाड़ी को एक मैच के 7.50 लाख रुपए मिलेंगे। जो खिलाड़ी सीजन के सभी मैच खेलेगा, उन्हें उनकी कीमत के अलावा 1.05 करोड़ रुपए अलग से दिए जाएंगे। जय शाह ने कहा कि मैच फीस फ्रेंचाइजी की ओर से ही दी जाएगी। सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमें मैच फीस के लिए सीजन में अलग से 12.60 करोड़ रुपए का फंड अलॉट करेंगी।