UP Police Recruitment 2024 : पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले नकल माफिया सक्रिय, गाजीपुर में साल्वर गैंग का भंडाफोड़

पी में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली है। जसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं परीक्षा से पहले नकल माफिया भी एक्टिव हो गए हैं। गाजीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

UP  Police Recruitment 2024 : पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले नकल माफिया सक्रिय, गाजीपुर में साल्वर गैंग का भंडाफोड़

UP  Police Recruitment 2024 : यूपी में 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होने वाली है। जसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। वहीं परीक्षा से पहले नकल माफिया भी एक्टिव हो गए हैं। गाजीपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कराने की कोशिश कर रहे 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गाजीपुर में 8 आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर में गिरफ्तार आरोपियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और 6 लाख रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस मामले में आगे की पूछताछ कर रही है। बता दें कि गाजीपुर में 17-18 फरवरी को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा है। वहीं परीक्षा के पेपर लीक कराने की नकल माफियाओं ने भी पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उनके मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया।

सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़

बता दें की परीक्षा के पहले ही पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले नकल माफियाओं के गैंग के कई सदस्यों को क्राइम ब्रांच और संयुक्त टीम ने धर दबोचा है। गाजीपुर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 लाख रुपए नगद, 21 लाख रुपए का चेक और भारी मात्रा में कूटरचित दस्तावेज तथा मोबाइल/ इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद किया है।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किए गए आरोपी

पुलिस अधिक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह ने मीडिया से बता करते हुए बोला कि यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा 2023 में पेपर आउट कराकर नकल कराने वाले सक्रिय गिरोह साल्वर गैंग को स्वाट सर्विलांस टीम तथा थाना नोनहरा नन्दगंज पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया गया है।

अभ्यर्थी से लेते हैं 8 लाख रुपए

आरोपियों ने बताया कि हम लोग पहले से ही परीक्षार्थियों को सेट कर लेते हैं। उन्हें परीक्षा पास कराने की गारंटी देते हैं और पूरे विश्वास में लेकर उनसे प्रति कैंडिडेट 8 लाख रुपए वसूली करते हैं। यह पैसा हम आपस में बांट लेते हैं। 1 लाख रुपए नकद और ब्लैंक चेक के साथ उनका मूल शैक्षिक अंक पत्र व प्रमाण पत्र लेकर अपने पास रख लेते हैं। जब उनके द्वारा पूरा पैसा मिल जाता है तब हम उनका शैक्षिक प्रमाण पत्र व ब्लैंक चेक वापस कर दिया जाता है।