Elvish yadav rave party: एल्विश यादव की बढ़ी मुश्किलें, रेव पार्टी मामले में हुआ बड़ा खुलासा
पिछले साल एल्विश यादव का नाम एक रेव पार्टी के दौरान काफी सुर्खियों में रहा था। खबरें थी कि एल्विश रेव पार्टी कराते है और उसमें जहरीले सापों का जहर भी सप्लाई किया जाता है। जिसके सैंपल लेकर पुलिस जांच कर रही थी। अब उसी जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसको लेकर एल्विश की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
Elvish Yadav Rave Party: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर (Winner of ‘Bigg Boss OTT 2’) और सोशल मीडिया सेंसेशन एल्विश यादव (Elvish Yadav) एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे है। अपने विवादों को लेकर अकसर चर्चा में रहने वाले एल्विश की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले साल रेव पार्टी में सांपों के जहर के सप्लाई मामले में फंसे एल्विश को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है।
जांच में सामने आई ये बात
पिछले साल एल्विश यादव का नाम एक रेव पार्टी के दौरान काफी सुर्खियों में रहा था। खबरें थी कि एल्विश रेव पार्टी कराते है और उसमें जहरीले सापों का जहर भी सप्लाई किया जाता है। जिसके सैंपल लेकर पुलिस जांच कर रही थी। अब उसी जांच की रिपोर्ट आ गई है। जिसको लेकर एल्विश की मुश्किलें बढ़ने वाली है। दरअसल जयपुर FSL जांच रिपोर्ट में सांपों के जहर का होने वाली बात की पुष्टि हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद से यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश एक बार फिर से निशाने पर आ गए हैं।
5 सपेरों को किया गया अरेस्ट
बीते साल यूट्यूबर एल्विश का नाम रेव पार्टी में सांप के जहर की सप्लाई करने के मामले में सामने आया था।इस मामले में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने यूट्यूबर समेत 5 सपेरों को भी अरेस्ट किया था। साथ ही नोएडा पुलिस ने सपेरों के पास से मिले सापों के जहर को FSL लैब जांच (FSL Lab Test) के लिए भेजा था। अब इसकी रिपोर्ट सामने आ गई है जिसमें सांप के जहर होने की पुष्टि की गई है, इस खबर ने एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
रेस्तरां में एक शख्स को मारा था थप्पड़
हाल ही में एल्विश का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक रेस्तरां के अंदर एक आदमी को थापड़े मारते नजर आये थे।आपको बता दें कि यह पूरा मामला जयपुर के एक रेस्टोरेंट का है, जहां एल्विश यादव और एक शख्स के बीच लड़ाई हो गई थी और इस दौरान उन्होंने उस शख्स को थप्पड़ जड़ दिया था।