Whatsapp privacy settings: ऑफिस में कोई देख रहा है आपकी चैट्स, तो इन इजी स्टेप्स से लगायें लॉक

वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखता है।और साथ ही अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करता रहता है। अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने एक नया सिक्योरिटी फीचर्स पेश किया है,जिसकी मदद से अब आप वॉट्सऐप वेब पर भी स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं।

Whatsapp privacy settings: ऑफिस में कोई देख रहा है आपकी चैट्स, तो इन इजी स्टेप्स से लगायें लॉक

Whatsapp privacy settings: सोशल मैसेंजिंग एप व्हाटसएप (social messaging app whatsapp) का दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाता है, इस एप का इस्तेमाल लोग जरूरत के हिसाब से करते है। वॉट्सऐप अपने कस्टमर्स की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखता है।और साथ ही अपने सिक्योरिटी फीचर्स को अपडेट करता रहता है। अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने एक नया सिक्योरिटी फीचर्स (Security Features)पेश किया है,जिसकी मदद से अब आप वॉट्सऐप वेब पर भी स्क्रीन लॉक लगा सकते हैं। दरअसल ऑफिस मे काम करने के लिए लोग अपना वॉट्सऐप लॉगइन करते है लेकिन बार बार उसे लॉगआउट करने का झंझट रहता है। ऐसे में अब इस फीचर की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकते है। 

क्यों जरुरी है ये फीचर 

इस फीचर की मदद से आप अपनी चैट लॉक कर सकते है। कई बार जब हम ऑफिस में अपना काम कर रहे होते है तो आस पास के लोग आपके लैपटाप की स्क्रीन पर देखते है जोकि आपकी पर्सनल इंफ्रॉरमेसन लीक कर सकते है। ऐसे लोगो से बचने के लिए ही ये फीचर लाया गया है। 
यहां हम आपको कुछ स्टेप्स बता रहे हैं, जिसके फॉलो करके आप आसानी से इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इन स्टेप्स को करें फॉलो 

  • सबसे पहले आप QR कोड का उपयोग करके लैपतटॉप पर web.whatsapp.com पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर तीन-डॉट मेनू आइकन पर क्लिक करें और उसके बाद सेटिंग्स ऑप्शन में जाएं।
  • इसके बाद सेटिंग्स मेनू के अंदर प्राइवेसी टैब को खोलें।
  • इसके बाद यहां आपको स्क्रीन लॉक आप्शन मिल जाएगा, उसें क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने मन मुताबिक 6 से 128 अक्षरों के बीच का पासवर्ड बना सकते है। 
  • फिर OK पर क्लिक करें।
  • अब आप आप 1 मिनट, 15 मिनट या 1 घंटे में से किसी भी समय को चुनकर अपनी स्क्रीन को ऑटोमेटिकली लॉक कर सकते हैं।
  • इन आसान स्टेप्स से आप आसानी से वॉट्सऐप वेब को लॉक कर सकते है और कोई भी आपकी चैट्स नही पढ़ पायेगा।