Jhansi Hospital News: झांसी में हुआ बड़ा हादसा, मेडिकल कॉलेज में आग, 10 नवजात जिंदा जले
उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई वहीं वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
Jhansi Hospital News: उत्तर प्रदेश के झांसी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई वहीं वार्ड की खिड़की तोड़कर 39 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
स्पार्किंग के कारण लगी आग
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह तक 5 बच्चों का पता न चलने पर परिजन ने मेडिकल कॉलेज के बाहर हंगामा कर दिया है, वह अंदर घुस गए हैं। बताया जा रहा है कि यह हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे हुआ। वहीं ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में स्पार्किंग के चलते आग लगी और फिर धमाका हो गया जिसके बाद पूरे वार्ड में आग फैल गई। बता दें कि वार्ड ब्वॉय ने आग बुझाने के लिए अग्निशमन यंत्र चलाया। लेकिन वह 4 साल पहले ही एक्सपायर हो चुका था, इसलिए काम ही नहीं किया।