Sandeshkhali News : संदेशखाली जा रहे आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी गिरफ्तार

ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी माने जाने वाले इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी को मंगलवार सुबह संदेशखाली जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।

Sandeshkhali News : संदेशखाली जा रहे आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी गिरफ्तार

Sandeshkhali News  : ममता बनर्जी के कट्टर विरोधी माने जाने वाले इंडिया सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी को मंगलवार सुबह संदेशखाली जाते समय गिरफ्तार कर लिया गया।बता दें कि विधायक सिद्दीकी संदेशखाली पीड़ितों से मिलने जा रहे थे। सिद्दीकी को कोलकाता की परिधि से बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं थी, इसलिए उनके काफिले को पूर्वी मेट्रोपॉलिटन बाईपास में साइंस सिटी के सामने रोक दिया गया ।

पुलिस अधिकारियों से हुई तीखी नोकझोंक

जैसे ही पुलिस ने उनकी गाड़ी रोकी, सिद्दीकी की पुलिस अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हो गई। उन्होंने पुलिस से गिरफ्तारी का कारण बताने की मांग करते हुए दावा किया कि उन्होंने न तो किसी नियम का उल्लंघन किया है और न ही पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की है।

धारा 144 का हवाला देकर किया गिरफ्तार

सिद्दीकी ने पुलिस की जेल वैन में चढ़ने से पहले संवाददाताओं से कहा, “मुझे संदेशखाली से 60 किलोमीटर से अधिक दूर एक स्थान पर गिरफ्तार किया गया है। वे मुझे रोकने के लिए वहां लगाई गई धारा 144 का हवाला दे रहे हैं। लेकिन जिस जगह मुझे रोका जा रहा है वहां धारा 144 नहीं लगी है। इसके अलावा तीन से अधिक लोग मेरे साथ नहीं थे।'' उन्हें मध्य कोलकाता के लालबाजार के कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया।

ये भी पढ़ें-Sandeshkhali Violence : संदेशखाली हिंसा मामले में अजीत मैती को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप

सिद्दीकी, सोमवार को हुए स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर सरदार के खिलाफ ताजा विरोध प्रदर्शन को लेकर वहां जाने का प्रयास कर रहे थे। जिन पर जमीन पर जबरन कब्जा करने और उसे मछली पालन के खेतों में बदलने का आरोप था, इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और हिंसा की शिकायतें भी थीं।

तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में तोड़फोड़ की

सोमवार को, स्थानीय महिलाएं हाथों में लाठियां और झाड़ू लेकर स्थानीय तृणमूल नेता शंकर सरदार के आवास के सामने एकत्र हुईं, जो सत्तारूढ़ पार्टी के दोनों फरार नेताओं शेख शाहजहां और उनके छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन के करीबी विश्वासपात्र माने जाते हैं। शंकर सरदार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारे लगाने के अलावा, प्रदर्शनकारी महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस नेता के घर में तोड़फोड़ की। किसी भी नए हमले को रोकने के लिए उनके घर भारी सुरक्षा बलों को भेजा गया।