Diwali shopping tips: दिवाली के दियों से जगमग है पूरा बाजार, हर तरफ फैली है खुशिया अपार
देश भर में दिवाली के त्योहार की धूम है। लोग बाजारों में ढ़ेर सारी खरीददारी कर रहे है। आज धनतेरस के मौके पर हम आपको बतायेंगे कि इस बार किन चीजों की डिमांड ज्यादा है और क्या क्या नया आया है।
Diwali shopping tips: देश भर में दीपावली की धूम है। हर तरफ लोग दिवाली और धनतेरस के लिए जमकर खरीदारी कर रहे है। सभी लोग नए कपड़ों से लेकर घर को सजाने का सामान खरीदने में जुटे हैं। बाजारों में जगमगाती इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों से लेकर मिट्टी के दियों, फैंसी सजावटी सामान ,से लेकर पटाखों तक की जमकर खरीदारी हो रही है। बाजारों में रौनक बिखरी हुई है।
डिजाइनर दीयों का बढ़ा है क्रेज
दिवाली का त्योहार बाजार में रौनक लेके आया है। हर तरफ सजावटी दीयों की भरमार है। सिंपल दियों से लेकर लोग डिजाइनर दीये ढूंढें रहे है। खास बात यह है कि इस साल मार्केट में पानी से चलने वाले पंच मुखी इलेक्ट्रॉनिक दिए मिल रहा है। जिनमें बैट्री लगी हुई है और दीयों के आकार में छोटी एलईडी लाइट लगी है। इसमें पानी डालते ही यह दीया जल उठता है। लोगों के बीच ये आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
रंग बिरंगी झलारों ने बढ़ायी रौनक
बाजारों में इस बार रंग-बिरंगी सजावटी झालरें भी काफी डिमांड में है। तरह-तरह की झालरें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। इनकी कीमत 100 से 1000 रुपये तक हैं। इन्हें आप मंदिर की सजावट के लिए या घर के मेन गेट को सजाने के लिए भी इस्टेमाल कर सकते हैं।
सोने-चांदी की दुकानों पर सुनहरी चमक
दिवाली में दियों और झालरों के अलावा अगर कहीं रौनक सबसे ज्यादा नजर आती है। तो वो है सुनार की दुकानों पर। धनतेरस के दिन ज्यादातर लोग कुछ न कुछ सोने व चांदी का सामान जरूर खरीदते है। इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। बाजारें सोने-चांदी की चमक बिखरी है। है।
इलेक्ट्रॉनिक पटाखे की हो रही डिमांड
दिवाली आयें और पटाखें की बिक्री न हो ऐसा तो हो हीं नही सकता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक पटाखें जलाने का क्रेज सबमें होता है। लेकिन इस बार इलेक्ट्रॉनिक पटाखे की कीमत बढ़ गई है। पिछले साल रिमोट से बजने वाले जो पटाखा 1000 रुपये का था इस साल 1500-2000 रुपये की है। चीन के सस्ती सजावटी सामान बाजारों में कम पहुंच रहे है। इस वजह से इस बार पटाखों की कीमतों में कुछ इजाफा हुआ है।